सपने में बाल कटवाते देखना, सपने में बाल में कंघी करना, सपने में सिर मुंडा देखना

sapne me baal katwana

हमें कई बार ऐसे सपने आते हैं जो हमें हमारे आने वाले भविष्य के बारे में भी संकेत करते हैं। वास्तु शास्त्र एवं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि हमारे कई सपने ऐसे होते हैं जिनका मतलब भी होता है। इन्हीं में से एक सपना सपने में बाल कटवाते देखना भी है।

अक्सर लोग सपने में बाल कटवाते हुए खुद को देखते हैं और यह जानना चाहते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार सपने में बाल कटवाते देखना शुभ है या अशुभ? तो आइए आज के लेख में हम इसी प्रश्न का उत्तर जानते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

सपने में बाल कटवाते देखना शुभ है या अशुभ

जो लोग वास्तु शास्त्र या ज्योतिष शास्त्र मानते हैं वह अक्सर अपने सपनों का मतलब जानना चाहते हैं। जिनमें से एक सपना बाल कटवाते देखना भी है।

शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में बाल कटवाते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र एवं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में बाल कटवाते हुए देख रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि यदि आपके ऊपर कोई कर्जा है तो आप बहुत ही जल्द कर्जे से मुक्त होने वाले हैं।

सपने में अपने बाल खुद काटते हुए देखना

यह भी जान लेते हैं कि यदि आप सपने में खुद के ही बाल काटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब क्या होगा? तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार खुद के बाल सपने में काटते हुए देखना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है।

सपने में बाल में कंघी करना

यदि आप सपने में खुद के बाल को कंघी करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप जिस कार्य को करने की सोच रहे हैं वह सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा यानी कि सपने में अपने बाल में खुद कंघी करते हुए देखना शुभ माना जाता है।

सपने में दूसरे के बाल काटते देखना

कई बार लोग या भी सपना देखते हैं कि वह किसी और के बाल काट रहे हैं तो यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ होता है। इसका अर्थ यह होगा कि आप किसी समस्या में फंसने वाले हैं। या फिर आप के ऊपर कोई ऐसी परेशानी आने वाली है जिसका आपको तोड़ निकालना होगा। जब भी आप इस तरह का सपना देखे तो आप इससे बचाव के लिए किसी भी वाद-विवाद से दूर रहें और किसी को भी नुकसान ना पहुंचाएं।

सपने में सिर मुंडा देखना

अक्सर लोग ऐसा भी सपना देखते हैं कि वह सपने में गंजे हो चुके हैं। यानी कि उनके सर से बाल गायब हो चुका है और वह टकले बन चुके हैं।

तो अगर आप ऐसा सपना देख रहे हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है। जी हां सपने में बाल मुंडा देखना संकेत सही नहीं है इसका अर्थ यह है कि आप जिस कार्य में लगे हुए हैं वह कार्य बिगड़ सकता है।

परंतु अगर हम बात करें महिला की तो अगर महिला अपने आप को सपने में बाल मुंडा देखती है तो इसका अर्थ यह है कि उसका कार्य सफल होने वाला है और उसका भविष्य सफलता की ओर बढ़ रहा है।

इसलिए महिलाओं के लिए सिर मुंडा देखना सपने में शुभ संकेत माना जाएगा।

सामान्य प्रश्न

Q. सपने में बाल कटवाने का मतलब क्या होता है?

Ans- सपने में बाल कटवाने का अर्थ शुभ होता है इसका मतलब यह है कि आपकी परेशानियां जल्दी ही दूर होने वाली है।

Q. सपने में दाढ़ी के बाल काटते देखना क्या है?

Ans – सपने में दाढ़ी के बाल काटते देखने का अर्थ यह है कि आप किसी परेशानी में फंसने वाले हैं। यानी कि सपने में दाढ़ी के बाल कटाते देखना अशुभ है। इसीलिए इस सपने से बचने के लिए आप तुरंत ही किसी दूसरे व्यक्ति को सपने के बारे में बता दे।

Q. सपने में छोटे बाल देखना शुभ या अशुभ है?

Ans – सपने में छोटे बाल देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और इसका अर्थ यह है कि आपका सौभाग्य को प्राप्त करने वाले हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि सपने में बाल कटवाते देखना शुभ माना जाता है या अशुभ। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको सपने में बाल कटवाना शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में जानकारी मिल पाई होगी।

इसी तरह की वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे अन्य लेख जरूर पढ़े। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!