सपने अक्सर हमारी डेली की लाइफ से जुड़े हुए होते है जो बातें हमारे दिमाग में घर कर जाती है उन्हे हम रात में सपने के रूप में देखते है। परन्तु कई बार ऐसे भी सपने हम देखते है जिनका हमारे डेली लाइफ से कुछ लेना देना नहीं होता और न ही हमने पूरे दिन भर उसके बारे में कुछ सोचा था। ऐसे सपने मात्र सपने नहीं होते है यह हमारे भविष्य की तरफ संकेत करते है या फिर इनका जुड़ाव हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है। इन सपनों में रहस्य जुड़ा हुआ होता है जिसे जान कर हम पता कर सकते हैं कि भविष्य में हमारे साथ क्या अच्छा या बुरा होने वाला है। सपने हमें शुभ और अशुभ का संकेत देतें है।
आज के इस लेख में हम देखेंगे कि सपने में पैसे देखना एक शुभ संकेत है या अशुभ। ऐसा सपना कई लोगों को आया होगा और कई लोगों में यह उत्सुकता बनी होगी कि हमने सपने में नोटों का ढेर देखा या फिर पैसे देखें उसका क्या मतलब है। तो चलो हम जानते है की सपने में पैसे देखना किस और इशारा करता है।
सपने में नोटों का ढेर देखना
यदि आप सपने में नोटों का ढेर देखते हैं तो यह एक तरह से अच्छा संकेत है या यह अच्छा सपना माना जा सकता है। यह सपना इस ओर इशारा करता है कि भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है या फिर आपको किसी तरह का आर्थिक लाभ होने वाला है। बहुत से लोग सोचते हैं कि सपने में पैसे देखने एक अशुभ संकेत है जबकि ऐसा नहीं है सपने में पैसों का ढेर देखना एक अच्छी स्थिति की तरफ इशारा करता है।
सपने में सिक्के देखना
यदि आप सपने में सिक्के देखते हैं या सिक्कों को खनकता हुआ देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। या दरिद्रता की ओर इशारा करता है अर्थात भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति पर संकट पैदा होने वाला है या फिर आपको अपने कामकाज में आर्थिक हानि होने वाली है। यह सपना एक प्रकार की चेतावनी है आप की वित्तीय स्थिति को लेकर अतः आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
सपने में पैसे मिलना कैसा होता है
यदि आप ऐसा सपना देखते हो जिसमें आपको रास्ते या फिर कहीं पर गिरे हुए पैसे मिले हो तो यह एक शुभ संकेत जो इस ओर इशारा करता है कि आप जिस दिशा में मेहनत कर रहे हैं उसमें आपको सफलता हासिल होगी एवं आपके लिए आर्थिक पदोन्नति के द्वार खुलेंगे। यह सपना आपकी आशावादी स्थिती की तरफ भी इशारा करता है। अर्थात भविष्य में आप के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी और आप अपने कार्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे।
सपने में पैसे चोरी होना कैसा होता है
यदि आप ऐसा सपना देखते हो जिसमें आपके पैसे चोरी हो गए या फिर आपके पैसे खो गए हैं तो यह सही सपना नहीं माना जाता है। यह सपना आपके लिए भविष्य में किसी विकट समस्या के आने का संकेत है। इस सपने के अनुसार आपका कोई साथी या फिर विश्वासपात्र मित्र पैसों के मामले में आपके साथ धोखा कर सकता है या फिर ऐसा हो सकता है कि यदि आपने अपने किसी परिचित को पैसे उधार दिए हैं तो वह उसे वापस लौट आने में आनाकानी कर सकता है।
सपने में फटे पुराने नोट देखना
यदि आप सपने में फटे पुराने नोट देखते हैं तो यह आर्थिक दरिद्रता की तरफ इशारा करता है अर्थात भविष्य में आपको पैसों की बचत करने में कठिनाई हो सकती है। या फिर आपका धन व्यर्थ के कार्य में लगने वाला है। या फिर आपकी कमाई से ज़्यादा खर्चे हो जाने वाले है जिससे आप पर आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है।