सपने में सांप देखने का मतलब क्या होता है? सफ़ेद सांप, कला सांप या सांप की लड़ाई

sapne me saanp dekhne ka matlab kya hota hai

sapne me saanp dekhne ka matlab kya hota hai

हर व्यक्ति रात्रि में अलग-अलग तरह के सपने देखता है। कुछ सपने डरावने होते हैं, तो कुछ सपने हमारी डेली लाइफ से जुड़े हुए होते हैं और कुछ सपने बड़े विचित्र होते हैं और उनके बारे में हमें भी नहीं पता चलता या फिर जिन्हें हम समझ नहीं पाते हैं लेकिन बहुत से सपने ऐसे होते हैं जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए हैं ऐसा स्वप्न शास्त्र कहता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने सिर्फ सपने नहीं होते बल्कि वह संकेत या चेतावनी होते हैं हमारे साथ भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं की तरह यदि हम उन सपनों को अच्छी तरह से समझ सके तो भविष्य में हमारे सामने आने वाली तकलीफों या समस्याओं से बच सकते हैं या फिर हमारे लिए कौनसे शुभ अवसर आने वाले हैं उनका अंदाजा लगाया जा सकता है।
हम ऐसे ही कुछ सपनों की बात करेंगे जो आपको भयभीत किए हुए हैं यदि अपने सपने में आप सांप को देखा है तो इसका क्या मतलब हो सकता है बहुत से लोग ऐसा सपना देख कर डर जाते हैं और उसके पीछे का कारण नहीं पता नहीं कर पाते हैं। और कई बार लोगों को यह सपना बार-बार आता है इसका क्या अर्थ हो सकता है उसके बारे में हम बात करते हैं।

सपने में सफेद सांप देखना

यदि आपने सपने में सफेद सांप देखा है तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता हो सकता है आपको काफी दिनों से अटका हुआ धन मिलने वाला है। या फिर आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। यदि आप ने किसी व्यक्ति को उधार पैसे दिए है तो वह पैसे आपको वास वापस मिलने वाले है आपके ब्याज समेत। या फिर आप कोई जमीन या संपत्ति आदि खरीदने का मन बना रहे है लेकिन सामने वाली पार्टी उसे बेच नही रही है तो यह सपना उस संपत्ति का आपको मिलने की तरफ इशारा करती है।

सपने में काला सांप देखना

यदि आप सपने में काला सांप देखते है तो इसका मतलब है की आपको अपने दुश्मनों से खतरा है या फिर आपका कोई दोस्त या परिवार का ही कोई सदस्य आपके खिलाफ कोई साजिश रच रहा है। इसलिए यह सपना आने वाली समस्या के लिए एक चेतावनी है। यह इशारा है की आप निकट भविष्य में किसी जमीनी विवाद या रंजिश में फंस सकते है।

सपने में नाग देखने का मतलब

सपने में नाग देखना पूर्वजों की तरफ़ इशारा करता है यदि आपने पूर्वजों या देवताओं से संबंधित कोई अनुष्ठान बाकी रखा हुआ है तो उसका पूरा कर देना चाहिए ताकि किसी तरह की अशुभ घटना आपके साथ घटित न हो सपने में नाग के दर्शन होने का यह मतलब भी है की आप पर आपके पूर्वजों का आशीर्वाद बना हुआ है और भविष्य में आपको व्यापार और कार्य क्षेत्र में लाभ होने वाला है। यदि आप नाग को गुस्से में देखते है तो यह सपना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है आपके लिए हो सकता है कि आपको भविष्य में अपने किसी अजीज के गुस्से का सामना करना पड़ सकता या फिर कोई आने वाला प्रोजेक्ट आपके हाथ से निकल जाए।

सांप को मारते हुए देखना

यदि आप सपने में सांप को मारते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप अपने दुश्मनों पर भारी पड़ने वाले है। और आप किसी समस्या या बीमारी से लम्बे समय तक ग्रसित है तो आपको उससे राहत मिलने वाली है। यह एक स्कारात्मक सपना है जो आपकी शक्ति और कद में वृद्धि होने की तरफ इशारा करता है। आपके विरोधियों को आपके खिलाफ़ खड़े होने या षड्यंत्र रचने का बुरा फल भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!