सपने में मंत्र जाप करना, मंत्र सुनना, या सपने में महा मृत्युंजय मंत्र सुनना कैसा होता है

sapne me mantra jaap karna kaisa hota hai

सपने में मंत्र जाप करना

क्या सपने सच में भविष्य की हकीकत बताते हैं? या फिर सपने में को घटना घटित होती है रियल जिन्दगी में भी हो सकती है क्या? यह सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा। इस सवाल को लेकर बहुत से लोगों में संशय की स्थिति बनी रहती है परंतु देखा जाए तो हर सपना भविष्य की तरफ इशारा नहीं करता लेकिन कुछ सपने ऐसे जरूर होते हैं जो आपके भविष्य से जुड़े हुए होते हैं जो सीधा सीधा तो आपके भविष्य को नहीं बताते हैं लेकिन भविष्य में घटने वाली घटनाओं की तरफ इशारा जरूर कर देते यदि आप उसे इशारे को समझ जाओ तो घटना का पूर्वानुमान लगा सकते हैं।

आज इस लेख में हम बात करेंगे कि यदि आपने अपने सपने में कोई धार्मिक अनुष्ठान अर्थात मंत्र आदि सुना है तो उसका क्या मतलब हो सकता है? वैसे सपने में मंत्र आदि सुनना एक शुभ संकेत होता है परंतु यह भविष्य में आपके लिए संभावनाओं एवं लाभ के कौनसे द्वार खोलता है यह जानना भी जरूरी है।

सपने में मंत्र सुनना

सपने में मंत्र सुनना एक अच्छा संकेत है यह इशारा करता है की आने वाले समय में आपकी धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेगी तथा ईश्वर एवं बड़ों का आशीर्वाद आपके ऊपर प्रभावी रहेगा। प्राचीन काल में हमारे ऋषि मुनि मंत्रों श्लोक आदि का जप किया करते थे। तथा उन्हें सुना करते थे। जिससे उनकी आयु में वृद्धि होती थी तथा स्वास्थ्य प्रबल होता था। इसी तरह से यदि आप सपने में मंत्र सुनते हैं इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा आप यदि किसी बीमारी से या घर का कोई सदस्य किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसकी बीमारी दूर होने वाली है। दूसरी तरफ यह इशारा करता है कि आप खुद पर नियंत्रण हासिल करने वाले हैं तथा कोई बुरी आदत जिससे आप ग्रसित है उसे भी आप अपनी प्रबल इच्छाशक्ति के चलते दूर कर देंगे।

सपने में महा मृत्युंजय मंत्र सुनना

यदि आप अपने सपने में महामृत्युंजय मंत्र सुनते हैं तो यह एक अच्छा सपना है। यह सपना इशारा करता है कि भविष्य में आपके शत्रु जो आप के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रहे हैं उनके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं आपको अपने प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्ति होगी तथा आपके शत्रु चाह कर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। सपना भविष्य में आपको रोगों से मुक्ति की तरफ़, स्वास्थ्य में वृद्धि की तरफ़, तथा खुद की इच्छाशक्ति पर नियंत्रण की तरफ इशारा करता है।

सपने में गायत्री मंत्र सुनना

गायत्री मंत्र सुनना एक अच्छे संकेत की तरफ इशारा करता है गायत्री मंत्र शांति का प्रतीक है पता यह सपना इशारा करता है कि भविष्य में जो चीज आपको परेशान कर रही है उसे आपको उससे आपको मुक्ति मिलेगी तथा जीवन में सुख शांति तथा समृद्धि की वृद्धि होगी जो कार्य करने की सोच रहे हैं उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। यह भविष्य में आप के मान सम्मान में वृद्धि की तरफ भी इशारा करता है।

सपने में शिव मंत्र बोलना

यदि आप सपने में शिव मंत्र बोलते दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले हैं तथा उन्हें भविष्य में आप के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है दूसरी तरफ यह इशारा करता है कि भविष्य में आपका व्यवहार थोड़ा गुस्सैल होने वाला है तथा आप हर किसी से अनुशासित जीवन जीने की अपेक्षा करेंगे। दूसरी तरफ इशारा करता है कि निकट भविष्य में आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं या किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!