सपने में न जाने हम क्या क्या देखते हैं। सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है। परंतु सपने में देखे जाने वाली अधिकांश चीजों का जुड़ाव हमारे भविष्य से होता है। या फिर सपने में देखी जाने वाली वस्तुएं और घटनाएं हमारे साथ भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं की तरफ एक संकेत होती है। हम सपने में जानवर, वस्तुएं और घटना आदि देखते हैं। जरूरी नहीं है कि सब वही की वही हमारे साथ भविष्य में घटित हो बल्कि वह घटना एक संकेत होती है। तथा उन्हें यदि समझ लिया जाए तो काफी हद तक हम सपने में छुपे रहस्य या संकेत को जान पाएंगे।
आज इस लेख में हम जानेंगे कि किस तरह से सपने में देखे जाने वाली घटनाएं हमारे भविष्य के साथ जुड़ी हुई होती है। यदि आप अपने सपने में बंदर को देखते है तो उसका क्या मतलब है? बंदर को देखना शुभ है या अशुभ? तथा किस तरह से वो आपके भविष्य से जुड़ा हुआ हो सकता है? इस रहस्य को हम इस लेख में जानेंगे।
सपने में दो बंदर देखना
यदि आप सपने में बंदर का जोड़ा देखते है तो इसका मतलब है की आपको भविष्य में अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का साथ मिलने वाला है जो आपके कठिन काम को सफल बनाएगा तथा आप उस काम में सफलता प्राप्त करेंगे। अर्थात सपने में दो बंदर देखने का मतलब है कि आपको कठिन वक्त में अपनों का सहयोग मिलने वाला है।
सपने में बंदर को काटते हुए देखना
यदि सपने में बंदर को काटते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको निकट भविष्य में किसी हमले या समस्या का सामना करना पड़ सकता है या फिर आपके द्वारा किए गए कार्यों की वजह से आपके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में लाल मुंह का बंदर देखना
लाल मुंह का बंदर देखना शुभ संकेत है इसका मतलब है कि आप पर बजरंगबली की कृपा बनी हुई है और आपके बिगड़े हुए काम बनने वाले हैं तथा आपको किसी भी कार्य को करने में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि आप कोई बड़ा कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसे करना शुरू कर दीजिए आपको उस कार्य में जरूर सफलता प्राप्त होगी।
सपने में काला मुंह का बंदर देखना
यदि सपने में काले मुंह के बंदर को देखा है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा किए गए बुरे कर्म या गलत काम या चोरी आदि का भंडाफोड़ होने वाला है। जिससे आपको अपमान और ग्लानि का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में बंदर का बच्चा देखना
यदि आप सपने में बंदर के बच्चे को देखते है तो आपको भविष्य में छोटी छोटी समस्याएं परेशान कर सकती है। जिससे आपको चिंता और झलाहट हो सकती है। यदि आप पेड़ पर चढ़े हुए किसी बंदर के बच्चे को देखते है तो इसका अर्थ है की आप किसी समस्या में फसने वाले है जो आप को एक छोटे वक्त के लिए परेशान कर सकती है।
सपने में बन्दर को गले लगाना
बंदर को गले लगाते हुए का सपना देखते है तो यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है इसका अर्थ है की आपको सफलता और वैभव की प्राप्ती होने वाली है। या फिर परिवार और समाज के लिए गर्व का कारण बनने वाले है। और आप पर मुश्किल समय में भी ईश्वर का आशीर्वाद बना हुआ रहेगा जिससे कोई भी समस्या आपके सामने टिक नहीं पाएगी।
सपने में बंदर को गुस्से में देखना
यदि आप बंदर को गुस्से में देखते हैं तो इसका मतलब है की आपको किसी अपने के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। या फिर आपके द्वारा किए गए कार्य से आपके कार्यस्थल पर आपको अपमान और अपने बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में मंदिर में बंदर देखना
मंदिर में बंदर को देखना एक अच्छा संकेत है क्योंकि बंदर को बालाजी का अवतार समझा जाता है। इसलिए यदि आप मंदिर में बंदर देखते है तो आप पर ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी हुई है और यदि आप मंदिर आदि किसी जगह पर जाने की सोच रहें है तो आपको परिवार या दोस्तों के साथ जरूर जाना चाहीए।