सपने में काला जूता देखना
हम हर दिन एक जैसे सपने नहीं देखते बल्कि हर बार हमें अलग अलग तरह के सपने आते है। कई सपने हमारी दैनिक जीवन से जुड़े हुए होते है तो कई सपनों को हम खुद भी समझ नहीं पाते की हमने यह सपना क्यों देखा है। देखा जाए तो बहुत कम लोग ही इस बात पर विश्वास करते हैं की सपने हकीकत का एक प्रतिबिंब होते है। लेकीन स्वपन शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे जरुर होते है जो हमारे भविष्य की तरफ इशारा करें। कुछ सपने अपने अंदर एक रहस्य लिए हुए होते है। जिन्हे जान लेने से हमारे भविष्य में बहुत से काम आसान हो सकते है या फिर कई तरह की विपदाओं से आप बच सकते है।
आज इस लेख में बात करेंगे की यदि आप ने सपने में काला जूता देखा है तो इसका क्या अर्थ हो सकता है या फिर किस तरह का रहस्य इस सपने में आपके लिए भरा है। ऐसे सवाल आपके मन में है तो उसका जवाब स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके सामने लाए है।
सपने में काला जूता देखना
यदि आप सपने में काला जूता देखते है तो इसका मतलब है की आप पर ईश्वर तथा अपने परिवार के बड़ों का आशीर्वाद बना हुआ है जिससे आप पर भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अर्थात बुरा से बुरा समय भी आपके मजबूत इरादों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। देखा जाए तो यह सपना एक तरह से शुभ सपना है तथा इसे एक सकारात्मक सपना भी कहा जा सकता है। आने वाले समय में आप में कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है जो आप को उन्नति की तरफ अग्रसर करेंगे।
सपने में काला जूता उल्टा देखना
यदि आप काले जूते को उल्टा देखते हैं सपने में तो यह अच्छा संकेत नहीं है यह इशारा करता है कोई बुरी घटना आपके साथ घटित होने वाली है जिससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। या फिर किसी तरह की चोरी या लूट की घटना आपके साथ हो सकती है। यह सपना एक चेतावनी है इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहीए। यह घर में किसी सदस्य या आपके बीमार होने की तरफ भी इशारा करता है।
सपने में काले जूतों को माला देखना
यदि आप सपने में काले जूतों की माला देखते है या ऐसी कोई माला खुद के पहनी हुई देखते है तो यह अच्छा संकेत नहीं है यह इशारा है की आपके साथ कोई घटना घटित होने वाली है जिससे आपकी इज्जत पर आंच आ सकती है। या फिर आपकी ऐसी कोई बात जो आप सब से छुपाना चाहते है वो सबके सामने आ सकती है और आपको सब के सामने शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती है।
सपने में घर पर काला जूता लटका देखना
यदि आप सपने में किसी घर पर काला जूता लटका हुआ देखते है तो यह अच्छा सपना है जो की इशारा करता है की आप को भविष्य में अप्रत्याशित लाभ होने वाला है जिसके चलते आप के घर और परिवार में खुशियों का माहौल रहने वाला है।
आपका प्रेम आपके घर की जड़ों को हमेशा मजबूत रखेगा विरोधी लाख कोशिशें करने के बाद भी आपके परिवार में किसी तरह की कोई खलल नहीं डाल पाएंगे।
सपने में काले जूते पर धूल लगी देखना
यदि आप ऐसा सपना देखते है जिसमें काले जूते पर धूल लगी है तो यह एक अच्छा सपना नहीं कहा जा सकता है इसका अर्थ है की आपको भविष्य में आपके आत्म विश्वास में कमी दिखेगी जिससे आप अनेकों कामों में ढंग से फोकस नहीं कर पाएंगे और न चाहते हुए भी काम बिगड़ने लगेंगे।