हम लोग रात्रि में बहुत से सपने देखते है। रात्रि में जब हम कोई अच्छा सपना देखते है तो हमें बहुत ख़ुशी होती है जबकि बुरा सपना देखने पर हम डरा हुआ महसूस करते है। मात्र रात्रि सपने को देख कर हमारे मन में यह सभी भाव क्यों आ जाते है? हम सपनों को देखकर डर और खुश कैसे हो जाते हैं? इसके पीछे कारण है कि बहुत लोग मानते हैं कि सपने सिर्फ सपने नहीं होते हैं उनका संबंध हमारे भविष्य के साथ भी होता है। हम जो घटना सपने में देखते हैं वह हमारे जीवन में भी घटित हो सकती है। ऐसा कुछ लोगों का मानना है।
और इन सबके साथ स्वप्न शास्त्र भी यही मानता है। स्वप्न शास्त्र का मानना है कि हम जो घटना सपने में देखते हैं वह कोई ना कोई संकेत होती है हमारे आने वाले कल को लेकर। यदि हम इसको समझ ले तो हम काफी हद तक अपने भविष्य को जान सकते हैं। भविष्य को जानने का एकमात्र तरीका हमारे सपने ही हैं। कुछ लोग कहते हैं कि सपने सिर्फ हमारे अवचेतन मन की उपज है जबकि कुछ लोगों का मानना है सपनों में बहुत बड़े-बड़े रहस्य छुपे हुए होते हैं जिन्हें जानकर हम भविष्य को भी जान सकते हैं।
ऐसे ही एक सपने की बात इस लेख में करेंगे कि यदि आप अपने सपने में प्रॉपर्टी प्रदान करते हुए देखते हैं तो इसका क्या अर्थ है? यह सपना अच्छा सपना है या बुरा? क्योंकि सपने में अपनी कीमती प्रोपर्टी का दान होते देख काफ़ी लोग डर भी जाते है उनके मन में यह चिंता होने लगती है की हमारी संपत्ति को कोई नुकसान तो नहीं।
सपने में प्रॉपर्टी का दान देखना
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें आप अपने प्रॉपर्टी का दान करते हैं तो यह एक अच्छा सपना कहा जा सकता है। बहुत से लोग इस तरह का सपना देख कर डर जाते हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में हमारी प्रॉपर्टी हमारे हाथ से जाने वाली है। परंतु ऐसा नहीं है यह सपना एक सकारात्मक सपना है। इसका यह अर्थ है कि आने वाले समय में आपके प्रॉपर्टी से जुड़े हुए विवाद दूर होंगे और आपका इन सब चीजों के प्रति लगाव थोड़ा कम हो जाएगा। और आपका जुड़ाव प्रेम और श्रद्धा की तरफ़ होगा।
सपने में खेत का दान करना
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें आप कृषि योग्य भूमि अथवा खेत का दान कर रहे हैं तो यह काफी अच्छा सपना है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आप का नाम धार्मिक कार्यों से लेकर जुड़ेगा तथा धार्मिक कार्य में जुड़ाव के कारण आपको समाज एवं परिवार में अधिक ख्याति मिलेगी और राजनीतिक रूप से आपका कद बढ़ेगा।
सपने में घर दान करना
यदि आप सपने में खुद का कर घर दान करते हुए देखते हैं तो इसका यह अर्थ है कि आने वाले समय में आपके परिवार के सदस्यों के बीच जो भी मतभेद है। वह दूर होने वाले हैं तथा परिवार की एकता में वृद्धि होगी आपका परिवार आपकी ताकत बनकर उभरेगा।
सपने में किसी कन्या को प्रोपर्टी दान करना
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें आप किसी कन्या या महिला को आप की प्रॉपर्टी दान करते हुए दिख रहे हैं तो यह सपना काफी अच्छा सपना कहा जा सकता है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आप ऐसा कोई कार्य करने वाले हैं जो लीक से हटकर होने वाला है और उसमें आप सफलता प्राप्त करोगे। यह कार्य काफी मुश्किल कार्य होगा परंतु आपकी इच्छा शक्ति हो दृढ़ निश्चय की वजह से आप इसमें सफलता प्राप्त कर ही लेंगे।