सपने में कांटे देखना, सपने में कांटे चुभना, सपने में हाथ से कांटा निकालना

sapne me kaante chubhna

सपने में हम क्या देखने वाले है इस बात की जानकारी कीसी के पास भी नहीं होती है। हम चाह कर भी अपने सपनों को बदल नहीं सकते और न ही अपने सपनों पर नियंत्रण कर सकते है। कुछ लोगों का कहना है की हम सपनों में वही बात या घटना देखते है जिसके बारें में हम पुरा दिन सोचा करते है। दुसरी तरफ कुछ लोगों का मनना है की हमारे द्वारा देखे जाने वाले कुछ सपने भविष्य की तरफ एक संकेत होते है। हमें कभी कभी ऐसे भी सपने आते है जो यह बता देते है की आने वाला समय हमारे लिए कैसा गुजरने वाला है। जो सपने हम देखते हैं वह तो हमारे साथ नहीं घटित होते हैं लेकिन वह एक संकेत जरूर होते हैं जो घटित होने वाली घटना की तरफ़ स्पष्ट इशारा कर देते हैं।
आज इस लेख में हम बात करने वाले की यदि आप सपने में कांटे देखते है तो इसका क्या अर्थ है या फिर यह सपना भविष्य में आपको किस तरह का फल देने वाला है। स्वपन शास्त्र बहुत कुछ सपनों के बारे में बताता है।

सपने में कांटे चुभना

सपने में काँटा चुभता हुआ देखते है तो इसका अर्थ है की आपके सामने भविष्य में कोई समस्या आने वाली है । देखा जाए तो यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं होगी परंतु यह समस्या आपको परेशान जरूर करके रखें रख देगी। हो सकता है कि इसके दौरान आपको कोई छोटा सा आर्थिक नुकसान हो जाए या फिर यदि आपके पास कोई गाड़ी वगैरह है तो उसका शीशा टूटना, उसमें कोई खराबी आना या आपका मोबाइल खोना या एटीएम कार्ड होना या कोई जरूरी दस्तावेज खो जाना जैसे समस्या आपके सामने आ सकती है। या फिर कोई छोटी मोटी वस्तु आपके हाथ से खो सकती है।

सपने में कांटे लगना

यदि आप सपना देखते हो कि आपको कोई कांटे लग रहे हैं तो आने वाले समय में कोई परिचित अथवा दोस्त आपको परेशान कर सकता है या फिर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है यह सपना एक तरह से एक चेतावनी है आता आपको अपने भविष्य में सतर्क रहने की जरूरत है। हो सके तो अपने पर्सनल बात या फिर कोई वस्तु किसी के साथ साझा ना करें वह आपके परेशानी का कारण बन सकती है। या फिर ऐसा हो सकता है कि आपको अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त की बात का बुरा लग सकता है जिससे आप क्रोध में आकर उससे लड़ाई झगड़ा कर सकते हैं अतः आपको अपने क्रोध को नियंत्रित रखने की जरूरत है ताकि आपके लिए कोई समस्या पैदा ना हो।

सपने में कांटा हटाते देखना

यदि आप सपना देखते हो कि रास्ते में पड़ा कोई कांटा आप हटा रहे हो तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आपको अच्छा कार्य करने का लाभ प्राप्त होगा या फिर आपके द्वारा किए गए कार्य से समाज में आपके यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
या फिर जो कार्य आप हाथ में लोगे उसे अच्छी तरह से निपटाने वाले हो और कोई जिम्मेदारी भरा कार्य आप को सौंपा जाने वाला है जिसे आप भविष्य में बखूबी निभाने वाले हो।

सपने में कांटो पर से कूदना

यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हो जिसमें आप कांटों पर से कूद रहे हो इसका अर्थ यह है कि निकट भविष्य में आपके सामने कोई समस्या आने वाली है या फिर आप जिस कार्य को कर रहे हो उसमें कोई बाधा आएगी जिससे आप अपनी काबिलियत और इच्छाशक्ति के बलबूते पर आसानी से पार कर लोगे। अर्थात उस कार्य में आपको सफलता प्राप्ति होगी। या फिर कोई छोटी-छोटी समस्याएं आपके सामने आ सकती है जो आपके लिए दिक्कत का कारण तो बनेगी लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!