सपने में सत्यनारायण की पूजा देखना, सपने में सत्यनारायण की कथा सुनना, सपने में नारायण को देखना

sapne mein satyanarayan bhagwan ki puja dekhna

सपने में नारायण को देखना

सपने में हम बहुत सी घटनाएं देखते है और कई बार सपने में हम तरह-तरह की वस्तुएं तथा जानवर जैसे घोड़ा, गाय, बिल्ली आदि देखते हैं। कभी तो यह सब घटनाएं आम लगती है परंतु कई बार यह सपने अचानक से आते हैं जो हमारे लिए जिज्ञासा का विषय बन जाते हैं और हमारे मन में भी सवाल आते हैं कि अचानक से मुझे यह सपना क्यों आया? तो इसके पीछे का जवाब है कि बहुत से सपने ऐसे होते हैं जो सिर्फ सपने नहीं होते बल्कि भविष्य में हमारे साथ होने वाली घटनाओं की तरफ एक संकेत होते हैं और हमारे लिए एक चेतावनी होते हैं। जो सपना हम देखते हैं वह घटना हुबहू हमारे साथ नहीं घटित होती है बल्कि वह सपना एक इशारा होता है जिसे हमें समझने की आवश्यकता होती है। स्वप्न शास्त्र सपनों के रहस्य को समझाने का कार्य करता है। जो बताता है की अगर कोई सपना आया है तो यह हमारे भविष्य को किस तरह से प्रभावित करेगा।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे बात करेंगे कि यदि आप सपने में सत्यनारायण भगवान की पूजा देखते हैं या सुनते हैं तो वह किस प्रकार से आपके भविष्य को प्रभावित कर सकती है। या फिर यह किस तरह का संकेत है शुभ या अशुभ? देखा जाए तो पूजा पाठ, मंदिर, मंत्र, श्लोक, अनुष्ठान आदि शुभ संकेत ही होते हैं परंतु आप किस तरह से इसे देखते हैं यह बात भी विशेष महत्व रखती है।

सपने में सत्यनारायण की पूजा देखना

सपने में सत्यनारायण भगवान की पूजा देखना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है यह सपना इशारा करता है कि भविष्य आप के लिए बहुत ही बेहतर होने वाला है या फिर आने वाला समय आपके लिए अनुकूल है आप जिस काम में हाथ डालेंगे वह काम बन पड़ेगा। यह सपना इशारा करता है कि जाने वाले अच्छे एवं बुरे समय में हर मोड़ पर ईश्वर आपके साथ होगा तथा सत्यनारायण की कृपा आप पर बनी रहेगी। इसलिए छोटी-मोटी परेशानियों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह आएगी और चली जाएगी आपका किसी तरह का कोई नुकसान नहीं करेगी उल्टा आप को मजबूत बनाकर जाएगी।

दूसरी तरफ इशारा करता है कि आपके घर या ऑफिस में बहुत जल्द कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है या फिर आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं जिस के उपलक्ष में आप धार्मिक अनुष्ठान करवा सकते हैं। यह सपना इशारा करता है की आने वाले समय में घर में सकारात्मकता, शांति, तथा खुशी का माहौल बना हुआ रहेगा। यदि आप सत्यनारायण की पूजा अपनी पत्नी के साथ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा गुजरने वाला है और हर मुश्किल घड़ी में आपको अपनी पत्नी का साथ बखूबी मिलने वाला है।

सपने में सत्यनारायण की कथा सुनना

यदि आप खुद को सपने में सत्यनारायण की कथा सुनते हुए देखते हैं तो यह इशारा करता है आपकी आस्था ईश्वर में बनी रहेगी तथा ईश्वर की कृपा भी आप पर बनी रहेगी जिससे आपको हर कार्य में लाभ होगा तथा आपके सभी अटके हुए काम भविष्य में बनने लगेंगे। यदि आप एक व्यापारी है तो आपको व्यापार में लाभ होगा और यदि आप कोई विद्यार्थी है तो इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में अच्छा परिणाम मिलने वाला है। अर्थात परिणाम आपकी अपेक्षा से अधिक अच्छा होगा। यदि आप कथा किसी दोस्त या परिवार के सदस्यों के साथ सुनते खुद को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आपको इन सब का साथ मिलने वाला है जो मुश्किल परिस्थितियों में भी आपके साथ खड़े रहेंगे तथा आप पर विश्वास बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!