सपने में झाड़ू देखने का मतलब क्या होता है? सपने में झाड़ू से सफाई करना, सपने में झाड़ू से कचरा साफ करना

sapne me jhadu dekhna

कभी कभी व्यक्ति सोते समय सपने में कुछ ऐसी चीजे देख बैठता है जिसे देखने के बाद वह व्यक्ति उस सपने को शुभ या अशुभ समय से तुलना करने लगता है और आज आप इस लेख में सपनो से जुडी कुछ खास जानकारियों को पढ़ने जा रहे है जिसके अंतर्गत आपको सपने मे झाड़ू देखने का मतलब बताया जायेगा, इसके साथ ही आपको यह भी बताया जायेगा की स्वप्न शास्त्र के अनुसार झाड़ू देखना आपके लिए शुभ है या फिर अशुभ तो चलिए इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है।

सपने में झाड़ू देखने का मतलब

कई बार सपने में हम सभी को झाड़ू दिखाई देती है जिसे देखने के बाद मन में तरह तरह के विचार आने लगते है कि आखिर सपने में झाड़ू का दिखना शुभ है या फिर अशुभ, तो मित्रो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सपने में झाड़ू देखने का मतलब उसकी विभिन्न स्थितियों पर निर्भर करता है अर्थात आप सपने में झाड़ू लगाते, झाड़ू खरीदते, दीवार सहारे खड़ी झाड़ू व अन्य अलग अलग अवस्थाओं में इसे देख सकते है जिन्हें स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ इस प्रकार बताया गया है।

सपने में खड़ी झाड़ू देखना

यदि आपने सपने में झाड़ू को किसी दीवार के सहारे खड़े देखा है तो यह सपना आपके लिए अशुभ समय का संकेत है, इस सपने का अर्थ है कि आपको किसी न किसी प्रकार की धन की हानि होने वाली है, क्योंकि हिन्दू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है और अगर माँ लक्ष्मी जी या उनका किसी प्रकार का स्वरूप खड़ी अवस्था में है तो यह आपके लिये सीधा सीधा धन हानि का प्रतीक माना जायेगा, इसलिए आज भी घर की बुजुर्ग महिलायें झाड़ू को दीवार के सहारे खड़ा करने के लिए मना करती है।

सपने में दरवाजे के पीछे झाड़ू देखना

सपने में झाड़ू को दरवाजे के पीछे देखने का अर्थ होता है कि आपके घर में माँ लक्ष्मी की कृपा आने से रुक रही है, अगर आपको स्वप्न के द्वारा इस प्रकार का दृश्य दिखाई दे तो समझिये कि आपको भविष्य में किसी न किसी प्रकार की धन हानि के संयोग बन रहे है ऐसा भी हो सकता है कि आपको व्यापार में काफी नुकसान का सामना करना पड़े या फिर किसी प्रकार की बिजनेस डील आपके हाथ से निकल सकती है।

अगर आप इस तरह के सपने दिखाई दे तो आने वाले कुछ समय तक आपको व्यापार में बहुत सोच समझ कर पैसा लगाना चाहिए और अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे है तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योकि यह समय आपके लिए उचित नहीं है।

सपने में झाड़ू लगाना

कई बार हम खुद को सपने में झाडू लगाते नजर आते है क्या आपको पता है कि आखिर सपने में झाड़ू देखने से क्या होता है अगर नहीं तो मित्रों आपको बताना चाहूंगा कि सपने में झाडू लगाना एक शुभ समय को दर्शाता है यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको आने वाले समय में किसी न किसी प्रकार से धन की प्राप्ति हो सकती है, इसके अलावा अगर न्यायालय में आपका कोई धन सम्बन्धी विवाद चल रहा है तो इस केस में आपके पक्ष में फैसला सुनाया जा सकता है, साथ ही साथ अगर आपको काफी समय से पैसो की तंगी हो रही है तो निश्चित ही यह समस्या आपकी जीवन से जल्द ही खत्म होने वाली है।

FAQ

प्रश्न – सपने में झाड़ू देखने का मतलब होता है ?
उत्तर – आपको सपने में झाड़ू कई विभिन्न स्थितियो में दिख सकती है, जैसे कि दीवार सहारे खड़ी झाड़ू, दरवाजे पीछे झाड़ू या सपने में झाड़ू लगाना आदि इनमे से कुछ सपने आपके अच्छे समय को दर्शाते है तो कुछ सपने आपके लिए खराब भी हो सकते है।

प्रश्न – सपने में दीवार के पीछे खड़ी झाड़ू का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर – सपने में दीवार के पीछे खड़ी झाड़ू आपके लिए एक बुरे समय का संकेत है, ऐसे में हो सकता है कि आपको आने वाले समय में काफी धन हानि का सामना करना पड़े, किन्तु स्वप्न शास्त्रों द्वारा इनके निवारण भी बताये गए है जिनके द्वारा किसी ख़राब स्थिति से बचा जा सकता है।

प्रश्न – सपने में झाड़ू लगाने के मतलब क्या होता है ?
उत्तर – अगर आप सपने में खुद को झाड़ू लगाते नजर आते है, तो बहुत ही जल्द आपको नौकरी या व्यापार में धन सम्बन्धी लाभ हो सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया गया कि सपने में झाड़ू देखने का मतलब क्या होता है जिसके अंतर्गत आपको सपने में झाड़ू की अलग अलग स्थितियो और उनके फलों के बारे में बताने का प्रयास किया गया, हम उम्मीद करते है यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा, हम आगे भी आपको कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियों से रूबरू करते रहेंगे, सपनो से जुडी अन्य रोचक जानकारियों को पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल भी जरुर पढ़े।
धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!