रात्रि में सपने हर कोई देखता है। सपना देखने के बाद हर इंसान की एक जिज्ञासा होती है, कि उसे इस तरह का सपना आया इसके पीछे की क्या वजह है। रात्रि में देखे गए सपने की पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है और स्वप्नशास्त्र कहता है कि सपने में देखी गई हर चीज या हर बात के पीछे कोई ना कोई वजह होती है तथा वह आपके रियल जीवन से या वास्तविक जीवन से किसी न किसी तरह से जुड़ी हुई हो सकती है।
हर इंसान को अपने सपने में देखी गई बात को जानने के पीछे की उत्सुकता होती है आज हम इस लेख में देखेंगे की यदि आप ने अपने रात्रि स्वप्न में बिल्ली को देखा है तो उसका आपके वास्तविक जीवन से क्या संबंध हो सकता है।
कुछ लोग बिल्ली को शुभ मानते हैं जबकि कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं परंतु सपने में किसी बिल्ली को देखने के भिन्न भिन्न अर्थ हो सकते हैं। सपने में आपने किस रंग की बिल्ली देखी है इसका भी विशेष प्रभाव होता है क्योंकि सपने में अलग-अलग रंग की बिल्ली देखने पर अलग-अलग प्रभाव आपको देखने को मिल सकते है।
सपने मे सफेद बिल्ली देखना
बिल्ली को प्राय लक्ष्मी जी से जोड़कर देखा जाता है। प्राय सपने में सफेद बिल्ली को देखना एक शुभ संकेत है। तो यदि आपने सपने में किसी बिल्ली को देखा है तो इसका यह अर्थ हो सकता है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है या फिर यदि आप किसी से कोई पैसा उधार मांग रहे हैं तो वह व्यक्ति आपको उधार वापस कर सकता है।
सपने में बिल्ली का रास्ता काटना
सपने में भूरे रंग की बिल्ली दिखना
सपने में भूरे रंग की बिल्ली देखना एक शुभ संकेत है। इसका यह अर्थ हो सकता है कि आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है या फिर काफी समय से अटका हुआ काम पूर्ण हो सकता है। सपने में अचानक से भूरे रंग की बिल्ली देखने का अर्थ है भी हो सकता है कि आपको कहीं पर सम्मानित किया जा सकता है।
सपने में बिल्ली के बच्चे देखना कैसा होता है
सपने में बिल्ली के बच्चे देखना है क्या अशुभ संकेत हो सकता है इसका मतलब यह हो सकता है कि आपको छोटी-छोटी परेशानी है आने वाली है। जिनकी वजह से आप में मानसिक तनाव देखने को मिल सकता है। लेकिन इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि यदि आप धैर्य से काम ले तो किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।
सपने में बिल्ली को चूहे को खाते हुए देखना
चूंकि चूहा और बिल्ली एक दूसरे के दुश्मन होते है इसलिए सपने में चूहे बिल्ली को देखा है या फिर बिल्ली को किसी चूहे का पीछा करते हुए देखा है तो इस का अर्थ यह हो सकता है कि आपकी किसी से दुश्मनी हो सकती है या फिर आपका किसी के साथ झगड़ा भी हो सकता है।