कई बार हम बहुत ही अजीब से सपने देखते है ऐसे सपने जो हमारे दैनिक जीवन का अंग नहीं होते। जैसे सपने में कोई सफ़ेद गाय देख लेना, या खुद की लाश देखना आदी ऐसे सपने होते है जिनको देखने के बाद हमारे मन में एक अजीब डर घुस जाता है या हमारे मन में एक जिज्ञासा रहती है की मैने इस तरह का सपना क्यों देखा या फिर यह सपना आने के पीछे की वज़ह क्या है। इन सब सवालों का एक ही जवाब है वो है स्वप्न शास्त्र। स्वप्न शास्त्र वह विधा है जो हमारे सपनों में छिपे रहस्यों को उजागर करती है। और उन सवालों के जवाब हमारे सामने लाती है जो विचित्र से सपने देखने के बाद हमारे मन में पैदा होते है। यदि हम सही तरीके से इन सवालों के जवाब तक पहुंचने की कोशिश करें तो हम जानेंगे की यह सपने सिर्फ सपने नहीं बल्की हमारे भविष्य से जुडा एक पहलू है। हां आप सही पढ़ रहे है स्वप्न शास्त्र का मानना है की कुछ सपने हमारे भविष्य से जुडे हुए होते है। इन सपने में घटने वाली घटना हमें हमारे भविष्य से जुड़ी कोई न कोई सूचना पप्रदान कर देते है।
आज के इस लेख में हम जानेंगे की यदि आप सपने में किसी जरूरत मंद की सहायता करते हुऐ खुद को देखते है तो इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। देखा जाए तो यह एक सपना है। और आगे हम जानेंगे की किस तरह से यह एक अच्छा सपना कहा जा सकता है।
सपने में जरूरत मंद लोगो की सहायता करना
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते है जिसमें आप किसी जरूरत मंद की हेल्प कर रहे है तो यह एक अच्छा सपना है इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आप की मेहनत और लगन की वजह से आप के पास साधनों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। आप जिस वस्तु को चाह करोगे वो आपके पास होगी और तो और जो भी व्यक्ति आप के पास सहायता के लिए आएगा वो खाली हाथ नहीं लोटेगा। आप सभी को उचित सहायता प्रदान करोगे। जब आप किसी जरूरतमंद की सहायता करते हैं तो आपको दिल में बहुत अच्छा महसूस होता है और आप शांति का अनुभव करते ऐसे में यदि आप सपने में इस तरह की कोई घटना देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सब दुख दूर होने वाले हैं तथा आप को शांति की प्राप्ति होने वाली है।
सपने में किसी को खाना खिलाना
यदि आप सपने में किसी जरूरत मंद को खाना खिलाते हुए खुद को देखते है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में किसी सहायता समुह से जुड़ सकते है या फिर कोई एनजीओ भी खोल सकते है। इन सब गतिविधियों की वजह से आप की समाज में जो इज्जत और पद है उसमें वृद्धि होगी। दूसरी तरफ़ यह सपना इशारा करता है कि यदि आप कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं और खेती आदि करते हैं तो आपको अच्छी फसल की प्राप्ति होगी या आप की पैदावार आने वाले समय में बहुत अच्छी होने वाली है जिससे आपके घर में धन धान्य की कोई कमी नहीं होने वाली है।
सपने में किसी की सेवा करना क्या होता है
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें आप जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं तो यह अच्छा सपना है इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको सफलता की प्राप्ति होने वाली है तथा जिस काम में भी आप हाथ डालेंगे उससे लेकर आपको अच्छी खबर ही सुनने को मिलेगी। और आपके सेवा भाव और साफ हृदय के कारण आपको हर जगह आदर सम्मान प्राप्त होगा। और समाज में आपको प्रसिद्धि प्राप्त होगी।