देवी देवता के सपने

सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ? शिवलिंग पे चन्दन लगाना या बेलपत्र चढ़ाना

सपने में आप बहुत सी चीजे देखते हो और सोचते भी हो की मुझे यह सपना क्यों आया। हर किसी को रात्रि में देखे गए सपने को लेकर उत्सुकता होती है। कई बार सपने आपके भविष्य से जुड़े हुए होते है। वो इशारा करते है भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ यह घटनाएं आपके लिए शुभ भी हो सकती है और अशुभ भी। हम सपने में बहुत सी वस्तुएं देखते है स्वपन शास्त्र प्रत्येक वस्तु के पीछे छुपे हुए रहस्य की विस्तृत व्याख्या करता है।
आज इस लेख में हम पढ़ने वाले है की यदि आपने सपने में शिव लिंग को देखा है तो उसका क्या मतलब हो सकता है। उसके पीछे का रहस्य क्या है? तो चलो हम जानते है की स्वपन शास्त्र के आधार पर रात्रि स्वप्न में शिवलिंग को देखने के पिछे क्या राज छिपा हुआ हो सकता है।

सपने में काला शिवलिंग देखना

सपने में शिवलिंग देखना एक अच्छा संकेत है यदि आप काफी समय से बीमार चल रहे है या फिर किसी बीमारी ने आपको लंबे समय से घेर कर रखा है तो उस बीमारी का समाधान होने वाला है सपने में शिवलिंग इसी बात की तरफ इशारा करता है। यदि कोई बेरोजगार आदमी सपने में शिवलिंग देखता है तो यह उसके लिए एक शुभ संकेत है यह भविष्य में उसके नौकरी लगने की तरफ इशारा करता है। यदि कोई कुंवारी कन्या सपने में शिवलिंग को देखती है तो यह आने वाले समय में उसकी शादी या सगाई की तरफ इशारा करता है। कन्या को अच्छा वर प्राप्त होने की तरफ भी यह एक इशारा है। यदि कोई व्यापारी सपने में शिवलिंग देखता है तो उसके लिए यह एक अच्छा संकेत नहीं है यह सपना संकेत करता है की आने वाले समय में उसे व्यापार में घाटा देखने को मिल सकता है।

सपने में सफेद शिवलिंग देखना

यदि आप सपने में सफेद शिवलिंग देखते हैं तो यह अत्यधिक शुभ संकेत है। यह इस ओर इशारा करता है कि बहुत जल्द आपका भाग्योदय होने वाला है या फिर आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी खबर मिलने वाली है जो आपकी प्रगति की तरफ इशारा करने वाली है। यदि आप बर्फ से बना शिवलिंग देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत है इस तरह का शिवलिंग देखने के पीछे का अर्थ है कि आप बहुत जल्द किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं या फिर आपको धार्मिक यात्रा का लाभ मिलने वाला है।

प्रेगनेंसी में सपने में शिवलिंग देखने का मतलब

यदि गर्भवती महिला सपने में शिवलिंग देखती है तो यह एक शुभ संकेत है। ऐसी महिला द्वारा सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ है की उसे पुत्र प्राप्ति होने वाली है या उसकी डिलेवरी बहुत ही आसान तरीके से होने वाली है। डिलेवरी के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने वाली है।

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना

शिवलिंग पर जल चढ़ाना या अभिषेक करना एक अच्छी बात है। यदि आप सपने में यह सब देखते हो तो यह सपना आपके लिए आने वाले एक कल में सफलताओं की सौगात की तरफ इशारा करता है। यह सपना इशारा करता है की यदि आप किसी अपने को खुश करने के लिए कोई कार्य कर रहें है तो उसमें आपको जरुर सफलता मिलेगी। यदि आप शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक करते हुआ सपना देखते है तो यह आपकी ख्वाइशों को पूरा होने की तरफ इशारा करता है।

सपने में खंडित शिवलिंग देखना

यदि आप सपने मैं खंडित शिवलिंग देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत हैं। यह इस और इशारा करता है कि भविष्य में आपके सामने बहुत विकट समस्या आने वाली है। ऐसे मैं आपको बहुत धैर्य और संयम के साथ कार्य करना चाहिए। यह इस और इशारा करता है की आपके शत्रु आप के खिलाफ़ एक होकर छड़यंत्र करने वाले है।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 weeks ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 weeks ago