सपने में दूध देखना शुभ या अशुभ
हम रात्रि में अक्सर सपने देखते हैं कई बार तो हम सुबह सपनों को भूल जाते हैं और कई बार हमें सपनों में देखी हुई चीजें याद रहती है अमूमन सपने हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हुए होते हैं परंतु कभी-कभी हम सपनों में ऐसी चीजें देख लेते हैं जो कि हमारे दैनिक जीवन में घटित नहीं हुई है जो हमारे लिए नई हो। वैसे देखा जाए तो जब आप सपनों में कोई नई चीज देखते हैं जो आपके लिए आश्चर्यजनक हो तो उसका हमारे दैनिक जीवन पर प्रभाव होता है या फिर वह वस्तु हमारे भविष्य से जुड़ी हुई होती है क्योंकि कहा जाता है कि कभी-कभी सपने भविष्य को दिखाते हैं या फिर भविष्य में हमारे साथ घटित होने वाली घटनाओं के बारे में हमें जानकारी देते हैं सपने में देखे गई वस्तुओं का कुछ न कुछ रहस्य होता है सपन शास्त्र उन्हीं रहस्य को खोलता है। बहुत से बहुत से लोग सपनों में लिखी हुई चीजों पर विशेष ध्यान नहीं देते जबकि कुछ लोगों में उत्सुकता होती है कि उन्हें इस तरह के सपने क्यों आए? और इन सपनों का क्या अर्थ है? इस लेख में बात करेंगे कि यदि आपने सपने में दूध देखा है तो इसका क्या मतलब हो सकता है। सपने में दूध को देखना हमारे वास्तविक जीवन में के कौन से रहस्य को उजागर करता है।
यदि अपने सपने में दूध को देखा है तो एक तरह से सूख सकती है यह संकेत करता है आपकी उन्नति और आपकी प्रसिद्धि की तरफ। हो सकता है कि आप किस पद पर कार्य कर रहे हैं उसमें आपको पदोन्नति मिले या फिर यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो उसे बहुत ही ज्यादा सराहना मिलने वाली है। सामान्य कैसे बर्तन में दूध देखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
यदि सपने में आपने दुध पीती हुई बिल्ली को देखा है तो यह सही संकेत नहीं इसका मतलब यह होता है कि आपकी मेहनत का श्रेय कोई और लेने वाला है या फिर आपकी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार हम सपने में सांप को दूध पिलाते हुए देखते हैं यह भी एक तरह से सही संकेत नहीं है इसका भी यह अर्थ है कि आपको कोई अजीज़ धोखा दे सकता है या फिर आपका पाटनर आपके साथ धोखा कर सकता है।
यदि अपने सपने में उबलता हुआ दूध देखा है तो यह एक तरह से अच्छा संकेत है। सपना इस तरफ इशारा करता है कि आपको बहुत जल्द अपने कार्य में सफलता मिलने वाली है या फिर काफी समय से अटका हुआ काम संपन्न होने वाला है। या फिर ऐसा कोई प्रोजेक्ट इस पर आप काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं परंतु आपको सफलता नहीं मिल रही है इस प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिलने के आसार की तरफ यह सपना इशारा करता है।
खुद को दूध खरीदते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बहुत जल्द कोई नई चीज खरीदने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है यह कोई कार या प्रॉपर्टी हो सकती है।
यदि आप सपने में फटा हुआ दूध देखते हो तो यह एक तरह का अशुभ संकेत है इसका मतलब है कि आपको धन की हानि हो सकती है या किसी भी तरह की कोई हानि हो सकती है। हो सकता है कि आपके दुश्मन आप के खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहे हो आपको किसी तरह की हानि पहुंचाने के लिए।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…