खाने पीने की चीजों के सपने

सपने में उबले हुए चावल को देखना, सपने में चावल को देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना वास्तु के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन सपने में चावल को देखने की भी विभिन्न परिस्थितियां होती हैं। हम सपने में चावल को बिखरते हुए देख रहे हैं, हम सपने में चावल एकत्र कर रहे हैं, हम सपने में चावल को किसी को खिला रहे हैं, हम सपने में चावल खुद खा रहे हैं विभिन्न परिस्थितियों में हमारे सपने का अर्थ भी अलग ही होता है। तो आइए जानते हैं सपने में उबले हुए चावल को देखने का अर्थ क्या होता है।

सपने में उबले हुए चावल को देखना

सपने में उबले हुए चावल को देखना काफी सकारात्मक होता है। सपने में उबले हुए चावल को देखने का अर्थ है कि आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होने वाला है। आपको अपने जिस काम में काफी समय से सफल होने की आस थी वह काम अब आपका सफल होने वाला है। आप अपने जिस काम में मेहनत कर रहे हैं आप पूरी मेहनत और लगन से उस काम को कीजिए। आपका वह काम अवश्य पूरा होगा। अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार था या आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो आपकी वह बीमारी दूर होने वाली है और आपका वह अपना स्वस्थ होने वाला है।

सपने में खुद को चावल उबालते हुए देखना

अगर आप सपने में खुद को चावल उबालते हुए देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप दूसरे को किसी मुश्किल से निकालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आप खुद परेशानी में फंस गए हैं। इस सपने का अर्थ है कि आप किसी की मदद कर रहे हैं लेकिन उस काम से आपका ही नुकसान हो रहा है। अगर आप खुद को चावल उबालते हुए देखते हैं तो दूसरों के कामों में दखलअंदाजी ना करें। जब तक कोई जब तक आपसे मदद ना मांगे खुद किसी के कामों में आगे बढ़कर हाथ ना बटाएं ।

सपने में किसी के घर में चावल उबलते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति के घर में चावल उबलते हुए देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके घर में खुशियां आने वाली हैं। कोई ऐसा मेहमान आपके घर में आएगा जिसके कारण आपके घर में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा। वह व्यक्ति आपके लिए अत्यंत शुभ होगा उसके आने से आपके घर में बरक्कत होगी और साथ ही साथ आपकी समृद्धि भी बढ़ेगी।

सपने में उबले हुए गंदे चावल खाना

अगर आप सपने में खुद को काले रंग के या मटमैले, कंकड़ मिट्टी से भरे हुए या पत्थर वाले चावल खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको आपका अपना कोई धोखा देने वाला है। आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। आप किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें। अपने दोस्तों पर भी अंधा विश्वास ना करें सोच समझकर ही किसी काम को करें।

सपने में उबले हुए काफी लंबे चावल देखना

सपने में अगर आप ऐसे चावल देखते हैं जो कि काफी लंबे है। जितने बड़े, लंबे चावल आप खाते हैं उससे वह चावल काफी अधिक लंबे है तो इसका अर्थ है कि आप जो काम कर रहे हैं उसे आपको शांति पूर्वक करना है ‌आपका कार्य अवश्य पूरा होगा लेकिन उस कार्य में विलंब होने की संभावना है। इसलिए हताश या निराश नहीं होना शांति पूर्वक अपने कार्य को करते रहना है। विलंब से ही सही आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

सपने में उबले हुए चावल की खीर खाना

हिंदू धर्म में खीर को पवित्र भोग माना जाता है। जिसे भगवान का प्रसाद समझा जाता है। अगर आप सपने में उबले हुए चावल की खीर खा रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं समृद्धि प्रसन्नता और सफलता आपके पास हमेशा के लिए आने वाली है आपकी हर इच्छा पूरी होने वाली है। अगर आप खुद को सुंदर वेशभूषा में एक अच्छे आसन पर बैठकर के खाते में देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको नाम पद और रुतबा मिलने वाला है। आपके पास बहुत धन होगा और लोग आपको सम्मान करेंगे।

सपने में उबले हुए चावल फेंकना

अगर आप सपने में खुद को चावल फेंकते हुए पाते हैं तो उसका अर्थ है कि आप अपने घर की समृद्धि को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। आप अपने धन को व्यर्थ के दिखावे व गलत चीजों में खर्च कर रहे हैं अगर आप नहीं समझते हैं तो आपका धन का व्यय बढ़ता जाएगा। आपको अपने आप को मितव्ययी बनाने की आवश्यकता है।

सपने में उबले हुए चावल और कड़ी देखना

अगर आप सपने में उबले हुए चावल व कड़ी देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके कार्य में विघ्न पड़ सकते हैं। आपका कोई करीबी ही आप को नुकसान पहचाने की सोच सकता है। इसलिए आपको सोच समझकर कार्य करना है।

सपने में उबले हुए चावलऔर दही देखना

अगर आप सपने में उबले हुए चावल व दही देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई मनोकामना अवश्य पूर्ण होने वाली है। दही और चावल भगवान को अति प्रिय हैं यह भगवान का भोग है। अगर आप उबले हुए चावल व दही सपने में देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होने वाली है। आप अपने कार्य को बिना किसी भय के पूर्ण करें।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 days ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 days ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 days ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 days ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 days ago