घरेलु चीजे देखना

सपने में सिक्के देखना का मतलब? क्या हो सकता है इसका अर्थ?

क्या आपने यह सोचा है की हम भविष्य को देख सकते है? ऐसा लगभग हर कोई सोचता है की काश हम अपने भविष्य को देख पाते लेकीन ऐसी कोई मशीन अभी तक बनी नहीं है। देखा जाए तो रात में देखे जाने वाले हमारे सपने इस संबंध में हमारी मदद कर सकते है। क्योंकि ऐसा माना जाता है की हमारे द्वारा देखे जानें वाले कुछ सपने ऐसे होते जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते है। या फिर वो सपने हमें पहले से ही सूचना दे देते है की आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है। यह सपने एक संकेत मात्र होते है। सपनों में पुरी घटना तो हमें नहीं दिखती है लेकिन कल को लेकर एक इशारा जरूर मिल जाता है।
हमें खुद नहीं मालूम रहता की हम सपनों में न जाने क्या क्या देखते है और कभी कोई जानवर जैसे कुता, हाथी, घोड़ा आदि तो कभी कोई वस्तु तो कभी रुपया पैसा आदि। इन सब सपनो का अलग अलग मतलब होता है। यदि आप सपने में सिक्के देखते है तो इसका क्या अर्थ हो सकता है या फिर यह कैसे आपके भविष्य के साथ जुड़े हुए हो सकते है।

सपने में पुराने सिक्के देखना

यदि आप सपने में पुराने सिक्के देखते है तो इसका मतलब है की आप को आर्थिक लाभ होने वाला है। आपको किसी तरह का कोई खजाना या धन भी मिल सकता है या फिर किसी दोस्त या व्यक्ति को आप ने पैसे उधार दिए हुए है तो वह आपको ब्याज समेत मिलने वाले है। या फिर कोई पैसों से संबंधित काम काफी समय से अटका हुआ है तो वह भी अब पूरा होने वाला है।

सपने में पीतल के सिक्के देखना

सपने में पीतल के सिक्के देखने का अर्थ है की आप के स्वास्थ्य में सुधार होने वाला है। यह सपना एक सकारात्मक सपना है। यदि आप काफी समय से किसी परेशानी, बीमारी या समस्या से जूझ रहे है तो यह सपना आप के लिए एक शुभ संकेत है। यह बताता है को आपको हर तरह की बीमारी या परेशानी से राहत मिलने वाली है। यदि आप सपने में पीतल के सिक्के को उछालते हुए देखते है या कहीं से उठाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की समय आप के ही पक्ष में रहने वाला है अर्थात किसी भी काम को करने का यह सर्व श्रेष्ठ मौका है।

सपने में सोने के सिक्के देखना

सपने में सोने का सिक्का दिखना आप के कारोबार में वृद्धि की तरफ इशारा करता है। इसका मतलब है की आप को कारोबार में अप्रत्याशित लाभ होगा तथा आप जिस भी बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे है उसमें आप को अच्छी सफ़लता मिलेगी। सोने का सिक्का देखना आप के यश और शक्ति में वृद्धि की तरफ भी इशारा करता है। इसका यह भी मतलब है की आने वाले समय में आप यदि कोई सामाजिक कार्य या चुनाव आदि लड़ने की सोच रहे है तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी और आपकी समाज में इज्ज़त बढ़ेगी।

सपने में चांदी के सिक्के देखना

यह सपना हर किसी को नहीं दिखता इसे बड़ा ही शुभ सपना माना गया है यह सपना किस्मत वालों को ही देखने को मिलता है। सपने में चांदी का सिक्का देखना आप के निवेश से जुड़ा हुआ है। यदि आप ने किसी वस्तु, मार्केट या संपत्ति में निवेश किया हुआ है तो आपको एक अच्छा लाभ होने वाला है। आपको कोई बड़ा ही लाभ होने वाला है। जिससे आपकी सारी उधारी या समस्या का समाधान हो जायेगा। दूसरी तरफ यदि आप कोई स्टूडेंट हो तो आप ने जो मेहनत अपने एग्जाम को लेकर की है उसका भी आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है।

 

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

4 months ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

4 months ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

4 months ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

4 months ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

4 months ago