देवी देवता के सपने

सपने में शिव जी देखने का मतलब क्या होता है? क्या शिवजी बदल देंगे किस्मत ?

रात्रि में देखे जाने वाले सपनों में हम कौन सी घटना देखेंगे यह कई बार हमारी दैनिक जीवन पर निर्भर करता है। जो बातें हमारे दिमाग में घर कर जाती है रात्रि में हम उसे सपनों के रूप में देखते है। परंतु कई बार ऐसा भी होता है की आपके द्वारा रात्री में देखे जाने वाले सपनों में हम कोई ऐसी घटना देखते हैं जिसका हमारे दैनिक जीवन से कोई लेना-देना नहीं होता है। यह घटनाएं देखने में बहुत विचित्र भी हो सकती है और साधारण भी। स्वप्न शास्त्र इन घटनाओं को हमारे भविष्य से जोड़ कर देखता है। इसका मानना है की कुछ घटनाएं जो हम रात्रि सपनों में देखते हैं वह हमारे आने वाले कल से जुड़ी हुई होती है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि वह हमारे भविष्य की तरफ इशारा करती है और कोई ना कोई संकेत हमारे भविष्य को लेकर देती है। यदि हम उन संकेतों को समझने की कोशिश करें तो हम काफी कुछ भविष्य के बारे में जान सकते हैं। बहुत से लोगों की भविष्य को जानने के बारे में जिज्ञासा रहती है।

आज हम इस लेख में जानेंगे की यदि हम सपने में शिव जी को देखते है तो इसका क्या मतलब हो सकता है। और यदि यह सपना हमारे आने वाले कल से जुड़ा हुआ है तो किस तरह से यह उसे प्रभावित करने वाला है। शिव जी को किस रूप में हम अपने सपने में देखते है यह भी काफ़ी निर्भर करता है।

सपने में शिव जी को देखना

यदि आप अपने सपने में शिव जी को देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपके जीवन में अच्छी खुशखबरी आने वाली है या आपका जीवन खुशियों से रंगीन होने वाला है। यदि आप सपने में शिवजी को साधारण रूप में देखते हैं तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में शांति आने वाली है। यदि काफी समय में जीवन में उतार-चढ़ाव है तो वह भी दूर होने वाले हैं।

सपने में कुंवारी लड़की का शिव जी को देखना

यदि कोई कुंवारी लड़की अपने सपने में शिवजी को देखती है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में उसके विवाह से जुड़ी हुई कोई खबर आ सकती है या उसने अच्छे वर को लेकर शिव जी के कोई व्रत किए हैं तो वह सफल हो सकते हैं और उसको अच्छा विवाह योग्य वर मिल सकता है। बहुत सी कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए शिव जी के व्रत करती है ऐसे में यदि वह अपने सपने में शिवजी को देखती है तो जरुर उनकी मनोकामना भविष्य में पूरी होगी।

सपने में शिव जी को प्रसन्न रुप में देखना

यदि आप अपने सपने में शिवजी को प्रसन्न रूप में देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। यह सपना स्पष्ट रूप से आपकी प्रगति और प्रसिद्धि की तरफ इशारा करता है इसका अर्थ है कि आप पर ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी हुई है तथा आपके सारे दुख दर्द निकट भविष्य में दूर होने वाले है। आप पर आई हुई सारी समस्याएं महादेव दूर कर देंगे तथा आपको किसी भी बात को लेकर चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सपने में शिव जी को मन्दिर में देखना

यदि आप शिवजी को किसी मंदिर में देखते हैं तो यह सपना बताता हैं कि आपकी किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा हो सकती है। या आप की कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है जो काफ़ी समय से आपके मन में थी। ऐसा भी हो सकता है की आप अपने परिवार के साथ किसी किसी मंदिर में कोई चढ़ावा भी चढ़ाने जा सकते है।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में सफेद हाथी देखना: दुर्लभ सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक

सपनों की दुनिया हमेशा रहस्यों और प्रतीकों से भरी होती है, जिनके अर्थ हमेशा स्पष्ट…

6 months ago

सपने में कुत्ता देखने का मतलब: वफादारी और सुरक्षा के संकेत

सपने हमारी आंतरिक भावनाओं, डर, आकांक्षाओं और अनसुलझी भावनाओं का प्रतिबिंब होते हैं। अक्सर, हमारे…

6 months ago

दांत टूटना शुभ या अशुभ या दांतों के टूटने के दुष्प्रभाव

दांत टूटना शुभ या अशुभ दांतों की सेहत हमारे सामान्य रोज़मर्रा के जीवन में एक…

10 months ago

सपने में आधा दांत टूटना या सपने में आधा दांत टूटने के मुख्य कारण

सपने में आधा दांत टूटना सपने हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो हमें रातों…

10 months ago

सपने में नदी में नहाते हुए देखना अर्थ और प्रतीकात्मक विवेचना

सपने में नदी में नहाते हुए देखना अर्थ और प्रतीकात्मक विवेचना सपने हमारे जीवन का…

10 months ago

सपने में नदी में गंदा पानी बहता हुआ देखना या सपने में नदी का बहता पानी देखना

सपने में नदी में गंदा पानी बहता हुआ देखना यह सपना आपको अपने जीवन में…

10 months ago