जानवरों के सपने

सपने में सफेद सूअर को देखना, सफेद गंदा सूअर देखना, बहुत सारे सूअर देखना, जंगली सूअर

स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो सपने हम रास्ते में देखते हैं वह शिक्षक में मात्र नहीं होता है उनमें से कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे भविष्य के साथ जुड़े हुए होते हैं हमारे द्वारा देखे गए सपने हमारे साथ भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं हम यह नहीं कह सकते कि सारे घर सपने ही भविष्य की तरफ संकेत करते हैं परंतु कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते जरूर है यह बात सही नहीं है कि जो सपना हम देखते हैं वही हमारे साथ भविष्य में घटित होगा परंतु उससे थोड़ा कुछ भी हमारे साथ घटित हो सकता है हमें बस सपनों के पीछे के संकेत को जानने की जरूरत होती है आज हम उन्हीं संकेतों को बताने वाले हैं हम सपने में देखते तो है परंतु हमें उनके बारे में कुछ मालूम नहीं होता है।

सपने में सफ़ेद सूअर देखना

यदि हम सपने में सफेद सुअर देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाला समय बहुत ही अच्छा गुजरने वाला है। अर्थात यह एक बहुत ही शुभ सपना है। यह हमारे अच्छे स्वास्थ की तरफ इशारा करता है। जिसका मतलब है कि जो भी बीमारी अथवा कुछ चिंताएं हमें काफ़ी समय से परेशान कर रही हैं वह बहुत जल्द दूर होने वाली है। और आने वाले समय में आप शारीरिक रूप में बहुत ज्यादा मजबूत होने वाले हैं।

सफेद सुअर को सहलाते हुए देखना

यदि आप सफेद सूअर को अपने हाथों से सहलाते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। इसका यह अर्थ है कि आने वाले समय में आप आर्थिक रूप से भी मजबूत होने वाले हैं। क्योंकि कई धर्मों में सुअर को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। अतः यह एक बहुत ही शुभ सपना है जो हर दृष्टिकोण से आपके संबल को मजबूत करने का कार्य करेगा। दूसरी तरफ यदि आप सपने में सफेद सुअर देखते हैं तो इसका यह अर्थ है कि आपका भाग्य बहुत अच्छा होने वाला है। यह आपके भाग्य में कुछ बहुत ही बढ़िया चीज लिखी हुई है जो आपको मिलने वाली है। सपने में सूअर को देखना भाग्य से जोड़कर देखा जाता है।

सपने में सुअर का बच्चा देखना

यदि आप सपने में सुअर का बच्चा देखते है तो इसका मतलब है की आप को भविष्य में कोई छोटा मोटा लाभ हो सकता है। या कोई कार्य काफ़ी समय से नहीं हो रहा है वो बहुत जल्द हो सकता है। यह सपना जीवन में छोटी छोटी खुशियों के दस्तक देने की तरफ भी इशारा करता है।

सपने में सुअर को मारना

यदि आप कोई ऐसा सपना देखते हो जिसमें आप सब के सूअर को मार रहे हैं तो यह अच्छा सपना नहीं है क्योंकि सफेद सूअर को भाग्य से जोड़कर या धन से जोड़कर देखा जाता है नशे में यदि आप सपने में उसे मारता हुआ देख रहे हैं तो आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाले हैं अर्थात भविष्य में आप ऐसा कार्य करने वाले हैं जिससे आपको हानि हो सकती है ऐसा कोई भी कार्य करने से बचें जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क हो।

सपने में सफेद गंदा सूअर देखना

यदि आप सपने में सफेद सूअर को कीचड़ में हुआ या फिर मल खाते हुआ देखते हैं तो इसका यह अर्थ है कि आने वाले समय में आपको किसी तरह की कोई बेज्जती झेलनी पड़ सकती है। या आपके द्वारा किए गए कार्य को समाज अप्रिशिएट नहीं करेगा। आपके किसी कार्य को लेकर आपकी इज्ज़त पर दाग लग सकता है।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 weeks ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 weeks ago