पशु पक्षी के सपने

सपने में सफेद गाय और बछड़ा देखना? गाय को जलते हुए देखना, गाय को चारा खिलाना या दूध निकलना

सपने में सफेद गाय और बछड़ा देखना

क्या सपने में देखी गई कोई घटना हकीकत हो सकती है क्या? या फिर सपने सच होते है क्या? ऐसे कई सवाल आपके दिमाग में सपनों को लेकर आए होंगे। तो आज हम बता दे कि स्वपन शास्त्र सपनों को लेकर क्या कहता है। स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में देखी जाने वाली घटना सच हो जरुरी तो नहीं लेकीन सपने में देखी जाने वाली घटना भविष्य में होने वाली घटना की तरफ इशारा जरुर कर देती है। अर्थात सपने में देखे जाने वाली घटना आपके साथ भविष्य में घटित होने वाली घटना की तरफ एक संकेत या चेतावनी होती है।
आपको बस जरूरत है उस संकेत को समझने की उसको समझने में यह लेख आपकी मदद कर देगा। वैसे तो आप सपने में बहुत सी चीजे देखते हो लेकिन आज इस लेख में हम बात करने वाले है की यदि आपने सपने में सफेद गाय और बछड़ा देखा है तो उसका क्या मतलब हो सकता है और वो किस तरह से आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है।

सपने में सफेद गाय को देखना कैसा होता है

यदि आप सपने में सफेद गाय को देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है यह इशारा करता है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके ऊपर आने वाले बुरे वक्त में बना रहेगा और जीवन में सुख शांति रहेगी। आने वाला कल खुशियों से भरा हुआ होगा। हिंदू धर्म में गाय को बहुत पवित्र समझा जाता है और कहा जाता है की गाय में तैतीस करोड़ देवी देवता निवास करते है। ऐसे में जब आप सपने में गाय को देखते है तो इसका यह मतलब हो जाता है की आप पर ईश्वर की अच्छी कृपा दृष्टी बनी हुई है। और कोई भी दुश्मन आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

सपने में बछड़ा देखना

यदि आप सपने में गाय का बछड़ा देखते है तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है इसके अनुसार आपको धन लाभ होने वाला है और यदि आप नव वैवाहिक दंपती हो तो आपकी शादी शुदा बहुत अच्छी गुजरने वाली है। बछड़ा देखने का मतलब है कि आपको भविष्य में अपनी सन्तान के द्वारा कोई अच्छी खबर मिलने वाली है या फिर आप अपने पिता के लिए समाज में यश प्राप्ति का कारण बनने वाले है।

सपने में गाय का दूध निकालते हुए देखना

यदि आप सपने में किसी सफेद गाय का दूध निकालते खुद को देखते है तो यह अच्छा संकेत है इसका मतलब है की आपको भविष्य में अपने करोबार में लाभ होने वाला है और आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। और यदि आप स्टूडेंट हो तो आप का चयन आपके मन पसंद संस्थान या पोस्ट में होने वाला है। और यदि आपने कहीं पर अपने धन का निवेश किया है तो वहां आपको निश्चित तौर पर लाभ होने वाला है।

सपने में गाय को चारा खिलाते हुए देखना

यदि आप सपने में गाय को चारा खिलाते हुए देखते है तो समझो यह अच्छा संकेत है को इशारा करता है की आपको आपके अच्छे कामों की वजह से समाज में यश की प्राप्ति होने वाली है और लोगो को बहुत अधिक प्रसंशा आपको मिलेगी और घर और समाज में इज्जत भी बढ़ेगी।

सपने में गाय को जलते हुए देखना

यदि आप सपने में जलती हुई सफेद गए देखते हैं तो यह एक बुरा संकेत है इसका मतलब यह है कि भविष्य में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है या फिर कोई बहुत बड़ी समस्या आपके ऊपर आने वाली है आपको आग से या फिर किसी अन्य व्यक्ति से खतरा हो सकता है। आपके दुकान में आगजनी की घटना हो सकती। यह इशारा करता है कि घर में शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याएं भी आ सकती है।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 days ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 days ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 days ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 days ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 days ago