सपने कभी भी सीधे सीधे नहीं आते है, वो हमारे आंतरिक मन में चल रही गतिविधियों का ही रूपांतर होते हैं, या फिर सपने में भगवान के कुछ संकेत जो हमे आने वाले भविष्य के लिए अच्छा या बुरा का अंदेशा देते हैं । सपने अक़सर हमें हमारे भविष्य की सूचना देते हैं। सपने मे साँप देखने का मतलब है कि भगवान शंकर अपने भक्तों को संदेश देना चाहते है। कभी कभी कुछ सपने शुभ होते हैं, और कुछ सपने अशुभ भी होते हैं, सपने सही और गलत होने का समय से भी संबंध है। अगर हमें सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सपने में सांप दिख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि हमारा सपना सच होगा लेकिन, अगर हमें रात में सांप दिख रहे हैं तो उसका अर्थ है कि हमारा मन भटकता है, सपने के सच होने की संभावना बहुत कम है। कहते हैं जिनका राहु कमजोर होता है उनको भी सांप का सपना बहुत दिखाई देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सपने मे नाग देखना कैसे होता है
सफ़ेद सांप का सपना देखना बेहद शुभ माना जाता है । हो सकता है।
सपने में मरे हुए सांप को देखने का अर्थ है कि हमारी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है। हमारा राहु काल समाप्त हो चुका है और सुखद भविष्य हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। मरे हुए सांप से ये प्रतीत होता है की हमे दुख न नाश हो चूका है अब अच्छे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं ।
सपने में अगर सांप हमारा पीछा कर रहा है तो इसका अर्थ है कि हम किसी बड़ी मुसीबत में फँसने वाले हैं। सांप को दुःख से मापा गया है और अगर दुःख आपका पीछा कररहा है इसका मतलब कोई बड़ी विपदा आने वाली है ।
सपने में अगर उड़ते हुए सांप को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि किसी भारी आर्थिक संकट का सामना हमें करना पड़ सकता है।
सपने में सांप काटने का मतलब है की आप पर कोई बड़ी परेशानी आने वाली है, स्वप्न में सांप देखना आपको ये आगाज़ करवा रहा सपने में सांप का डसना दिख जाए तो इसका अर्थ है कि हम भारी विपदा में आने वाले है।
सपने में अगर पति या पत्नी किसी को सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है उनका वैवाहिक जीवन संकट में है।
सपने में अगर आप सांप से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है आपका जीवन ख़ुशियों से भरने वाला है।
सपने में अगर भूरे रंग का सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपको व्यापार में तरक्की मिलने वाली है या कार्य क्षेत्र में आपकी उन्नति होने वाली है।
सपने में अगर आपको बार बार सांप दिखाई दे रहे हैं तो यह शुभ संकेत नहीं यह सपना कुंडली में आपके कालसर्प दोष होने का संकेत देता है आपको जल्दी से जल्दी कालसर्प दोष का निवारण करवा लेना चाहिए।
अगर आप सपने में सांप को मार रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपने राहु की दशा को पूरी तरह से भोग लिया है। अब आप की दशा समाप्त हो गई है और आपका शुभ समय शुरू हो चुका है
स्वप्न में अगर आपको लंबा काला सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है की आप अपने यौन जीवन से संतुष्ट नहीं है आपकी यौन उत्तेजना चरम सीमा पर है आपको संयम से कार्य लेना होगा।
अगर आपके सपने में काला सांप आया है, तो इसका अर्थ है कि आप भौतिक जीवन से अध्यात्म जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं आप की शक्तियां जागृत होकर मूलाधार चक्र से ऊपर की ओर बढ़ रही है आप उन्नति के मार्ग पर चल रहे हैं।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…