रात्रि के समय लगभग हर कोई सपना देखता है। सप्ताह में 3 या 4 दिन ऐसे जरुर होते है जब हमें कोई ना कोई सपना आता है। कई लोगों को रात्रि में देखा सपना याद रहता है जबकि कई लोग रात्रि में देखा गया सपना भूल जाते है। परंतु कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें विचलित कर देते हैं या जो बहुत विचित्र होते हैं। जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि हमने इस तरह का सपना क्यों देखा है? या ऐसा सपना आने के पीछे क्या वजह हो सकती है?
बहुत से लोग सपनों के पीछे की वजह को जानने की कोशिश भी करते हैं उन्हें लगता है कि सपना भविष्य की तरफ इशारा करता है जोकि स्वपन शास्त्र के अनुसार सही है। स्वपन शास्त्र कहता है कि हम कुछ ऐसे सपने देखते हैं जो हमारे भविष्य की तरफ संकेत करते हैं यदि हम उन सपनों में छुपे हुए संकेतों को जान लें तो भविष्य में आने वाली कोई भारी समस्या से बच सकते हैं।
आज इस लेख में हम बात करेंगे कि यदि आप सपने में पानी देखते हैं तो इसका क्या मतलब हो सकता है। यह सपना किस तरह के संकेत दे सकता है। जैसे कि यदि आप पानी में खुद को डूबते हुए देखते हैं या खुद को तैरते हुए देखते हैं, किस तरह का सपना आप देखते हैं उनके अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं। तथा या अलग-अलग तरह से आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है।
यदि आप सपने में शांत पानी देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। यह सपना कहता है कि आने वाले समय में आपका जीवन शांत और सरल होने वाला है। किसी तरह की कोई समस्या आपके ऊपर हावी नहीं रहेगी। या कोई भी चिंता आपको परेशान नहीं करेगी। दूसरी तरफ यदि आप अशांत पानी का गंदा पानी देखते हैं तो इसका यह अर्थ है कि कोई समस्या आपके जीवन में दस्तक देने वाली है और आपको परेशान कर सकती है या फिर कोई छोटी-छोटी समस्याएं आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है।
यदि आप सपने में खुद को पानी में तैरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आने वाले हर समस्या पर आप भारी पड़ने वाले है कोई भी समस्या या चिन्ता आपका बाल भी बांका नहीं कर सकती है। एक तरह से यह सपना भविष्य में आपकी मजबूत स्थिति की तरफ़ इशार करता है। मुश्किल से मुश्किल कार्य को भी आप आसानी से निपटा देंगे।
यदि आप सपने में बाढ़ का पानी देखते हैं या खुद को पानी से घिरा हुआ देखते हैं तो इसका यह अर्थ है कि आने वाला समय बहुत ही भारी विपत्ति लेकर आने वाला है जो आपको काफी समय तक परेशान करके रख सकती है। यह एक चेतावनी है भविष्य में आने वाली विपदाओं की तरफ अतः आपको थोड़ा संभल जाना चाहिए।
सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखते हैं तो यह एक अच्छा सपना है इस सपने का अर्थ है कि भविष्य आपके लिए खुशियों से भरा हुआ होगा तथा कोई ना कोई रोजगार आपके हाथों में रहेगा जिससे आप की आमदनी भी बनी हुई रहेगी यदि आप तालाब में मछली आदि देखते हैं तो यह और भी अच्छा सपना माना जा सकता है इसका यह अर्थ है कि भविष्य में आपको खुश होने के लिए बहुत सी छोटी-छोटी वजह मिलेगी जो आपके और आपके परिवार के जीवन को खूबसूरत रंगों से भर देगी।
सपने में बारिश देखना एक अच्छा संकेत है। इसका यह अर्थ है कि आप जिस वस्तु या कार्य कि आप कामना कर रहे हैं। वह आपके लिए पूरी होने वाली है। या आप कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी तथा अपनों का साथ भी मिलने वाला है। और समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यह सपना दुसरी तरफ़ आपको भविष्य में धन लाभ होने की तरफ़ भी इशारा करता है।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…