Sapne me Pani dekhna shubh ya ashubh
स्वप्न शास्त्र की मान्यता के अनुसार सपने दो तरह के होते हैं, अच्छे और बुरे जो भविष्य में आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है, कि प्रत्येक सपनों के अलग-अलग अर्थ होते हैं। क्या आप जानते हैं, कि सपने में पानी देखने का क्या मतलब होता है और सपने में पानी देखना शुभ है या अशुभ यदि नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि हम इस पोस्ट के जरिए सपने में पानी देखना शुभ है या अशुभ इस बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह से यदि आप पानी देखते हैं, तो उन सभी सपनों का अर्थ अलग अलग होगा। कुछ जगहों पर पानी देखना शुभ कहलाता है, तो कुछ स्थिति में पानी देखना अशुभ होता है। तो चलिए जानते हैं सपने में पानी देखना कब शुभ होता है, तो कब अशुभ (sapne me pani dekhna subh ya asubh)
सपने में समुद्र को देखना या समुद्र के पानी को देखना अशुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक समुद्र में खारा पानी होता है, इसलिए इसकी तुलना वाणी से की गई है यानी कि यदि आप सपने में समुद्र के पानी को देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको अपने बोली पर नियंत्रण रखनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपके वाणी के कारण कोई बड़ा विवाद भविष्य में होने वाला हो। इसके अलावा समुद्र के पानी को सपने में देखने का मतलब यह भी है, कि भविष्य में हो सकता है कि आपके जीवन ने बेहद संकट आए और आपका जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा हो या भविष्य में किसी के साथ आपका बहुत बड़ा झगड़ा होने वाला है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुएं को देखना या कुएं के पानी को देखना शुभ माना जाता है। दरअसल सपने में कुएं को देखने का मतलब यह है, कि जल्द ही आपके जीवन में धन की प्राप्ति होने वाली है और आपके जीवन में जल्द ही कोई सकारात्मक सूचना मिलने वाली है। इसलिए यदि आप सपने में कुएं या कुएं के पानी देखते हैं, तो आपको खुश होना चाहिए क्योंकि जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश का पानी दिखाई देना या बारिश होते दिखाई देना शुभ कहलाता है। दरअसल ऐसा कहा जाता है, कि जो लोग बारिश का पानी या बारिश होते सपने में देखते हैं उन्हें जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली होती है या यूं कह सकते हैं, कि जल्द ही उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है। बारिश का पानी देखने का अर्थ सफलता से भी जुड़ा होता है। ऐसा कहा जाता है, कि जो सपने में बारिश होता देखते हैं या बारिश का पानी देखते हैं उन्हें जल्द ही जीवन में सफलता प्राप्त होगी।
नदी का पानी सपने में दिखाई देना शुभ कहलाता है। जी हां स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है, कि जो लोग सपने में नदी या नदी का पानी देखते हैं उनकी सारी ख्वाहिशें, उनकी सारी मुरादें जल्द ही पूरी होने वाली है। ऐसा भी कहा जाता है, कि इस तरह के सपने देखने का मतलब यह है कि उन्हें भविष्य में काफी अच्छे मौके मिलने वाले हैं उनके करियर के लिए। यदि आप सपने में नदी में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो उसका मतलब है कि आप को जल्द ही जीवन में अच्छा अवसर मिल सकता है ढेर सारे पैसे कमाने के लिए।
सपने में बाढ़ देखना या बाढ़ का पानी देखना बहुत अशुभ कहलाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार बाढ़ जिस तरह जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है, उसी तरह सपने में भी बाढ़ देखने का मतलब है कि आपके जीवन में जल्द ही उथल-पुथल मचने वाली है, जल्द ही आपको कोई बहुत अशुभ समाचार मिलने वाला है। इतना ही नहीं शास्त्रों के अनुसार सपने में बाढ़ या बाढ़ के पानी को देखना मृत्यु समान कष्ट से तुलना की गई है।
प्रश्न – सपने में कुएं का पानी देखने से क्या होता है?
उत्तर – सपने में यदि आप कुएं का पानी देखते हैं इसका मतलब है, कि आपके जीवन में जल्द ही खुशियां आने वाली है और आपके जीवन में जितनी भी समस्याएं और कष्ट है वे दुर होने वाले हैं।
प्रश्न – समुंद्र का पानी सपने में देखने का क्या अर्थ है?
उत्तर – सपने में समुंद्र का पानी देखने का मतलब होता है, कि भविष्य में हो सकता है कि आपके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए और अपने करीबियों के साथ वाद विवाद हो।
प्रश्न – क्या सपने में पानी देखना शुभ होता है?
उत्तर – सपने में पानी देखना शुभ है या नहीं यह निर्भर करता है आप सपने में किस तरह का पानी यानी कहां का पानी देख रहे हैं।
आज के इस लेख में हमने आपको सपने में पानी देखना शुभ है या अशुभ (sapne me pani dekhna subh ya asubh) के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद करते है कि यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा, और इससे आपको सपने में पानी देखने का सही अर्थ क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।
सपने में आधा दांत टूटना सपने हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो हमें रातों…
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…