हम रात्रि में तरह-तरह के सपने देखते हैं। कुछ लोग सपने देखते हैं और भूल जाते हैं जबकि कुछ लोग रात्रि में देखे गए सपनों को लेकर चिंतित दिखते हैं। उन्हें लगता है कि उन्होंने इस तरह का सपना क्यों देखा? या फिर ऐसे सपने आने के पीछे की वजह क्या है? बहुत से लोग सपनों को आने वाले कल से जोड़कर देखते हैं उन्हें लगता है कि सपने भविष्य की तरफ एक संकेत होते हैं और ऐसा ही कुछ स्वप्न शास्त्र का भी मानना है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो सपने हम देखते हैं उनमें से कई बार कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे भविष्य की तरफ इशारा करते हैं या वह भविष्य में आने वाली किसी दुर्घटना को लेकर एक तरह की चेतावनी होते हैं। अतः हमारे द्वारा देखे गए सपनों का अलग-अलग अर्थ होता है हम सपने में क्या देखते हैं यह इस पर निर्भर करता है। सपने में देखे जाने वाली कुछ घटनाएं शुभ तथा कुछ अशुभ फल देती है। बस जरूरत है तो उन घटनाओं के पीछे छुपे हुए संकेत को समझने की।
आज इस लेख में हम देखेंगे कि यदि हम रात्रि स्वप्न में किसी की गर्दन काटते हुए देखते हैं तो उसका क्या अर्थ हो सकता है अचानक से इस तरह का सपना देखना आपको विचलित भी कर सकता है। परंतु आज हम इस देश में इस सपने के पीछे छुपे हुए अर्थ को जानने की कोशिश करेंगे।
सपने में सिर काटते हुए देखना सपना किसी बड़ी मुसीबत आने का संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके परिवार में कुछ अनबन हो सकती है जो लंबे समय तक रह सकती है या फिर यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो उस यात्रा को स्थगित कर दें, क्योंकि वह यात्रा कष्टकारक सिद्ध हो सकती है।
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें कोई आपकी गर्दन पर हमला कर रहा है या काटते हुए दिख रहा है तो इसका अर्थ है कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही ज्यादा भारी होने वाला है या परेशानियों से भरा हुआ होने वाला है। आने वाले समय में आप के मान सम्मान में किसी तरह की कमी आ सकती है। यह सपना एक तरह की चेतावनी है कोई भी अनैतिक कार्य करने से पहले हजार बार सोचना चाहिए और यदि आप की संगत में ऐसे कोई लोग हैं तो उनसे दूर रहना चाहिए। नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो उससे भी तुरंत प्रभाव से बंद कर देना चाहिए। अनुकूल समय अब आने पर ही उसे करना चाहिए। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो उसे भी स्थगित कर देना चाहिए।
यदि आप सपने में किसी पशु की गर्दन काटते हुए देखते हैं उसका यह अर्थ है कि आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने वाले हैं। या फिर आपकी किसी भूल की वजह से आपके इष्ट देव आपसे नाराज है। हो सकता है आपने मुश्किल समय में कोई चढ़ावा बोला हो और समस्या दूर होने पर उसे भूल गए हो। अतः आपको मंदिर आदी जाकर अपनी भूल का सुधार करना चहिए। सपना इस तरफ भी इशारा करता है कि कोई बड़ी समस्या आपके ऊपर आई हुई थी परंतु आपके बड़ो तथा ईश्वर के आशीर्वाद से वह समस्या टल चुकी है
यदि आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आपके किसी रिश्तेदार अथवा दोस्त की गर्दन पर वार हो रहा है तो यह समझिए कि आपकी वजह से आपके किसी मित्र पर या रिश्तेदार पर कोई परेशानी आने वाली है। उन पर आने वाली परेशानी की वजह सिर्फ और सिर्फ आप ही होने वाले हैं। आर्थत आप जाने अनजाने में अपने किसी अजीज की परेशानी का कारण बनने वाले है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य करने से बचें जो आपके परिवार अथवा दोस्त के लिए समस्या पैदा कर सकता है। यह सपना आपके दोस्त या रिश्तेदार के बुरे समय की तरफ संकेत करता है। अतः आप अपने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए उनके साथ बने हुए रहे तथा उनकी हर समस्या में साथ खड़े रहे।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…