हर व्यक्ति को अपने सपने को लेकर उत्सुकता होती है रात्रि में देखे गए सपने का क्या अर्थ है हर कोई यह जानना चाहता है क्या यह सपना अनायास ही आया है या फिर इसके पीछे कोई राज छुपा हुआ है ऐसा सवाल भी हर किसी के मन में आता है और यह सवाल जायज भी है क्योंकि स्वप्न शास्त्र कहता है जो सपने आप रात्रि में देखते हो उनमें से अधिकांश या फिर बहुत से सपनों का जुड़ाव आपके भविष्य से होता है या फिर वह सपने चेतावनी होते हैं आपके लिए भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं की। यदि इन संकेत को समझ लिया जाए तो आप भविष्य में आने वाली बहुत सी समस्याओं से बच सकते है।
यदि आप सपने में घोड़ा देखते है तो उसके आपकी असल जिंदगी में क्या मायने हो सकते है इस पर आज हम बात करेंगे। सपने में घोड़ा देखना शुभ होता है या अशुभ? यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का सपना देखते हैं। या फिर आप ने घोड़े को किस स्थिति में देखा है।
यदि आप सपने में घोड़ा देखते है तो यह अच्छा संकेत है। घोड़ा शक्ति का प्रतीक समझा जाता है। इसका मतलब है की भविष्य को लेकर जो भी चिंताए आप ले रहे है उनकी फिकर आपको छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि आने वाला समय आपके पक्ष में ही रहने वाला है। सफेद घोड़ा काफी पवित्र समझा जाता है इसका मतलब यह भी है की भविष्य में आप पर बड़ो का शुभ आशीष बना रहेगा।
यदि आप सपने में दौड़ता हुआ घोड़ा देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है यह आने वाली अच्छी परिस्थितियों की तरफ इशारा करता है आने वाला समय आपके लिए सफलताओं के द्वार खोलेगा और आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा आप जिस कार्य में अपना हाथ डालोगे उसने आपको सफलता प्राप्त होगी।
यदि आप सपने में घोड़े को घास खिलाते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है यह भविष्य में आपके संपदा की तरफ इशारा करता है इसका यह मतलब है कि आपकी आस्था धार्मिक कार्य में बैठेगी तथा आपको यात्रा लाभ भी हो सकता है आने वाला समय आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…