देवी देवता के सपने

सपने में हनुमान जी देखने का मतलब क्या होता है, सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखने का मतलब

सपने में किसी देवी देवता को देखने का क्या अर्थ हो सकता है? क्या यह सिर्फ सपना ही होता है या इसमें कोई रहस्य भी छुपा हुआ होता है। देखा जाए तो कई बार सपने इस वज़ह से आते है की कोई बात हमारे दिमाग़ में दबी हुई रह जाती है और रात में वह सपना बन कर हमारे सामने आ जाती है। परन्तु हर बार ऐसा नहीं होता है कई बार कुछ सपने अचानक से हमारे सामने आ जाते है। यह सपने हमें परेशानी में जरूर डाल देते है। स्वप्न शास्त्र का मानना है की यह सपने हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते है। यदि हम कोई विचित्र सा सपना देखते है तो वो हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ हो सकता है। भविष्य से जुडे इस सपने में दिखने वाले संकेतों को हमें बस जानने और समझने की जरुरत है।

ऐसे में यदि हम ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें आप सपने के अंदर हनुमान जी को देखते हैं तो इस सपने के क्या मायने हो सकते हैं। यह आज इस लेख में हम जानेंगे बहुत से लोग इस सपने को देखने के बाद सोच में पड़ जाते है कि हमने यदि सपने में हनुमान जी को देखना है उसका क्या अर्थ हो सकता है।

सपने में हनुमान जी को देखना

सपने में हनुमान जी को देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपके संकट दूर होने वाले हैं क्योंकि हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। तो सपने में यदि आपने हनुमान जी को देखा है तो आपके सामने अब बड़े से बड़ा संकट भी टिक नहीं पाएगा। आपमें आने वाले समय में अद्भुत आत्मविश्वास और शक्ति होगी। जिससे आप बड़े से बड़ा कार्य बिना किसी झिझक के कर लेंगे। आपको जो भी ज़िम्मेदारी परिवार और समाज के द्वारा दी जाएगी उसे आप बखुबी निभाने वाले है।

सपने में हनुमान जी का गदा देखना

सपने में हनुमान जी का गदा देखते हैं तो यह सपना एक सकारात्मक सपना है इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी सारे विरोधी पराजित होने वाले हैं जो कोई भी आपके खिलाफ साजिश रखेगा उसे सफलता ही प्राप्त होगी सपना की शक्ति एवं राजनीतिक पहुंच के बढ़ने की तरफ इशारा करता है। सपने करते हैं कि आने वाले समय में समाज में आपकी प्रतिष्ठा और पर इतना काबिल होगा कि कोई भी आप के खिलाफ बोलने की कोशिश नहीं करेगा। आपका नाम जरूरतमंदों की सहायता के लिए और लोगों को हक के लिए लड़ने में सबसे पहले लिया जाएगा।

सपने में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना

सपने में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई मनोकामना है या फिर कोई रुका हुआ कार्य भविष्य में पूर्ण होने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि परिवार के किसी सदस्य में यदि किसी तरह की कोई शारीरिक व्याधि है या कोई समस्या है तो वह भी भविष्य में दूर होने वाली है। या आपमें किसी तरह की शारीरिक निर्बलता है तो उसका भी भविष्य में समाधान हो जाएगा।

सपने में हनुमान जी की पूजा करना

यदि आप अपने सपने में हनुमान जी की पूजा करते हुए खुद को देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आप अपने परिवार अथवा दोस्तों के साथ किसी मंदिर में जा सकते हैं और चढ़ावा भी चढ़ा सकते हैं। यह सपना आने वाले समय में आपके धार्मिक कार्यों से जुड़ने की तरफ इशारा करता है। यदि आपके मन में किसी चीज को लेकर किसी तरह का डर घुसा हुआ है तो वह भी भविष्य में दूर होने वाला।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 days ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 days ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 days ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 days ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 days ago