जानवरों के सपने

सपने में सफेद बकरी देखना, सपने में सफेद बकरी का बच्चा देखना, सपने में बकरी का झुंड देखना

सपने में सफेद बकरी देखना

रात्रि में हर कोई सपने देखता है। कुछ लोग रात में देखे जाने वाले सपनों को याद रखते है और कुछ लोग उन्हे भूल जाते है। कभी कभी हम ऐसे सपने देखते है जो हमारे अंदर डर पैदा कर देते है और कभी कभी देखे जाने वाले सपने हमारे अंदर खुशी का माहौल बना देते है। हम जो सपने देखते है हमें लगता है वो हमारे साथ घटित होने वाले है और कई बार ऐसा होता भी है। हाँ आप सही पढ़ रहे है। स्वपन शास्त्र का ऐसा मानना है की हम जो सपने रात्रि में देखते है उनमें से कुछ सपने हमारे भविष्य के साथ भी जुड़े हुए होते है। हा हमारे सपनों में ऐसी कोई घटना घटती है जो आने वाले कल को लेकर कोई छोटा मोटा संकेत कर देती है। यदि हम उन संकेतों को समझ ले तो काफी हद तक आने वाले कल को जान सकते है। और भविष्य में आने वाली समस्या से भी बच सकते है। हमने कई बार लोगों के साथ ऐसा होते देखा है की उनके साथ कोई बुरी घटना हुई है तो वो बताते है की “मुझे पहले ही बुरे की आशंका हो गयी थी या कोई बुरा सपना आया था।”

आज के इस लेख में हम देखेंगे की यदि आपने सपने में सफेद बकरी को देखा है तो उसका क्या अर्थ है या यह सपना किस तरह से आपके आने वाले कल से जुड़ा हुआ है।

सपने में सफेद बकरी देखना

यदि आप सपने में सफेद बकरी देखते है तो यह शुभ सपना है। इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कोई न कोई लाभ हो सकता है। यदि आप कृषि से जुड़े हुए कार्य करते है तो आपको आने वाले समय में अच्छी पैदावार प्राप्त होगी या आप किसी छोटे व्यवसाय से जुड़े है तो आपको व्यवसाय में उचित लाभ होने की तरफ यह सपना इशारा करता है। यह आपकी अच्छी किस्मत की तरफ भी इशारा करता है।

सपने में बकरी को चारा खिलाना

यदि आप ऐसा कोई सपना देखते है जिसमें आप किसी सफेद बकरी को चारा खिला रहे है तो यह एक अच्छा सपना है जो इशारा करता है की आने वाले समय में आप को अपने अच्छे कार्यो की वजह से पदोंनति प्राप्त होगी या समाज में आपकी इज्जत में वृद्धि होगी। यह सपना इस ओर भी इशारा करता है की आने वाले समय में आप का अधिक समय समाज सेवा और लोगों की मदद में बीतेगा।

सपने में बिना सींग की बकरी देखना

यदि आप सपने में बिना सींग की सफेद बकरी देखते है तो यह एक अच्छा सपना कहा जा सकता है। इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपने कार्य या व्यवसाय में आने वाली सब समस्याएं खत्म हो जाएगी और आपका रवैया सब लोगों के प्रति शांत हो जाएगा। यदि आपकी आदत अधिक गुस्सा करने की है तो वो भी आने वाले समय में दूर होने वाली है।

सपने में बकरी का मांस देखना

यदि आप सपने में बकरी का मांस देखते है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आप पर कुछ समस्याएं आने वाली है या फिर आप किसी मुश्किल में फस सकते है। यदि आप किसी बकरी को मारते हुए देखते है तो इसे भी अच्छा सपना नहीं कहा जा सकता है । इसका यह अर्थ भी निकलता है की जाने अनजाने में आपसे कोई बड़ी गलती होने वाली है। जो आपका आर्थिक नुकसान तो करेगी ही साथ ही साथ आपको कानूनी मसले में भी फसा सकती है।

सपने में बकरी का बच्चा देखना

यदि आप ऐसा कोई सपना देखते है जिसमें खुद को किसी सफेद मेमने के साथ देखते है तो यह एक अच्छा संकेत है यह इशारा करता है की आपके परिवार में कोई नया मेहमान आने वाला है। जिससे घर की रौनक और ज्यादा बढ़ जायेगी।

swapanshastraadmin

Recent Posts

सपने में भस्म देखना, सपने में भस्म लगाना

सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए चावल देखना, सपने में कढ़ी चावल देखना

वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए अंडे देखना, सपने में उबले अंडे खाना

सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…

2 weeks ago

सपने में उबले हुए आलू देखना, सपने में खेत में आलू देखना, सपने में आलू की सब्जी देखना

सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…

2 weeks ago

सपने में सांप को देखना शुभ है या अशुभ, सांप को काटते हुए देखना, सांप को मारते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…

2 weeks ago