सपने में लाल गाय और बछड़ा देखना
हम रात्री में अच्छे या बुरे अनेकों सपने देखते है। आपको यह जानकर अचरज होगा की उनमें से कुछ सपने हमारे भविष्य की तरफ भी इशारा करते है। हम हर एक सपने का तो नहीं कह सकते लेकीन कुछ सपने ऐसे जरुर होते है जो आपको भविष्य से जुड़ा कोई संकेत दे दें। यदि हम कोई अच्छा सपना देखते है तो इसका मतलब है कि आपके साथ निकट भविष्य में कोई अच्छी घटना होने वाली है। और यदि कोई बुरा सपना देखते है तो इसका अर्थ है की यह सपना एक तरह की चेतावनी है। अतः आपको संभल जाने या सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। यदि आप किसी बुरे सपने के संकेत को वक्त रहते समझ लेते है तो आप किसी बड़ी परेशानी से बच सकते है।
सपने में अनेकों अजीबों गरीब चीजे देखते है उनमें से एक है यदि आपने सपने में लाल बछड़ा देखा है तो इसका क्या मतलब हो सकता है? क्योंकि सपने में गाय को देखने का मतलब है की आप यह एक तरह का शुभ सपना है लेकिन सपने में लाल बछड़े को देखना थोड़ा विचित्र लग सकता है। तो लेख में हम इसी सपने पर बात करने वाले है।
यदि आप सपने में लाल गाय और बछड़ा देखते है तो इसका मतलब है की आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। और आप पर किसी तरह का कोई आर्थिक संकट या कर्ज आदि है तो वह दूर होने वाला है। आप पर छाए हुए विपदा के बादल दूर होने वाले है। और समय आपके अनुकुल रहने वाला है।
कई लोगों को लगता है कि सपने में काली गाय और बछड़ा देखना अशुभ संकेत है परन्तु ऐसा होता नहीं है बल्कि यह एक अच्छा संकेत है जिसका अर्थ है कि भविष्य में आपकी बहुत सी समस्याएं समाप्त होने वाली है। एक ओर यह सपना इशारा करता है की भविष्य में आपको अच्छे या बुरे वक्त में अपने परिवार के सदस्यों का साथ मिलता रहेगा। और मां का आशीर्वाद भी आप पर बना हुआ रहेगा।
यदि आप सपने में भैंस का बछड़ा देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं माना जाता इसका यह अर्थ है कि भविष्य में आप पर छोटी-छोटी समस्याएं आ सकती है यदि आप थोड़ी समझदारी दिखाएं या सूझ बूझ से काम लें तो समस्याओं से निपटा जा सकता है। यदि आप ने कोई पैसा उधार लिया है तो उसको चुकाने में आपको काफी वक्त लग जाएगा और ब्याज का भार बढ़ने वाला है। इसलिए किसी से ब्याज पर पैसे लेते हुए थोडी समझदारी सावधानी रखनी चाहीए।
सपने में काले रंग का बछड़ा देखना एक अच्छा संकेत है यह पुत्र प्राप्ति की तरफ इशारा करता है। दूसरी तरफ यह सपना बेटी के विवाह की तरफ भी इशारा करता है। अर्थात घर में कोई शादी योग्य कन्या है तो उसका विवाह हो सकता है। लेकिन यदि आप सपने में बछड़े को गुस्से में देखते है तो यह अच्छा संकेत नहीं है यह इशारा करता है की आप की किसी गलती के चलते कोई अजीज आप से गुस्सा हो सकता है।
यदि आप सपने में किसी गाय को जलते हर देखते है तो यह अच्छा सपना नहीं है। या फिर इस सपने को अशुभ कहा जा सकता है। इस सपने का अर्थ है की आपको आगे चल कर कोई बहुत बड़ी हानि होने वाली है। गाय को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है और समझा जाता है की तैतिंस करोड़ देवी देवता उस में वास करते है ऐसे में आप जलती गाय देखते है तो इसका मतलब ही की आप से देव रूष्ठ है। अतः आपको कोई भी ढंग का काम शुरू करने से पहले बड़ो की सलाह ज़रूर लेनी चाहीए।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…