सपनों के रहस्य को आज तक कोई समझ नहीं पाया परंतु स्वपन शास्त्र कुछ हद तक सपने में देखी जाने वाली घटनाओं से पर्दा उठाता है। स्वपन शास्त्र सपनों में दिखाई देने वाले रहस्यों को समझाता है। सपने में देखे जाने वाली हर घटना के बारे में कुछ कह नहीं सकते लेकिन कुछ कुछ सपने ऐसे होते हैं जो आपके भविष्य की तरफ संकेत करते हैं। यदि इस संकेत को समझ लिया जाए तो भविष्य में आने वाली बहुत सी कठिनाइयों और समस्याओं से बचा जा सकता है। सपनों में दिखने वाली घटनाओं को लेकर आप परेशान हो या उत्साहित हो तब भी स्वप्न शास्त्र आपकी सहायता कर सकता है।
आज इस लेख में हम बात करने वाले है की यदि आपने अपने सपने में अर्थी देखी है तो उसका क्या मतलब है। सपने में अर्थी देखना सच मे शुभ है या अशुभ? यह सपना आपको बहुत हद तक विचलित कर सकता है। तो जानते है की स्वपन शास्त्र के अनुसार इस सपने का क्या मतलब हो सकता है।
बहुत से लोग सपने में अर्थी देख कर परेशान हो जाते है उन्हे लगता है की कुछ अशुभ उनके साथ होने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप सपने में अर्थी देखते है तो यह एक अच्छा सपना है। इसका मतलब है की यदि आप किसी बात को लेकर काफी समय से परेशान है तो उस समस्या का समाधान होने वाला है और आने वाला समय आपके लिए लाभदायक और खुशी से भरा हुआ होने वाला है।
यदि आप सपने में किसी अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की अर्थी देखते है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है इस सपने का अर्थ है की सदस्य की स्वास्थ्य में सुधार होने वाला है और यह स्वपन उसकी दीर्घ आयु की तरफ इशारा करता है। और आने वाले समय में आपको उस दोस्त या सदस्य द्वारा आर्थिक और भावनात्मक रूप से लाभ मिलने वाला है। अर्थात सपने में अपने को अर्थी देखना उसकी दिर्घायु की तरफ इशारा करता है। यदि वह सदस्य किसी बीमारी या फिर किसी समस्या से परेशान है तो उसे उस बीमारी या समस्या से राहत मिलने वाली है।
यदि आप खुद को किसी की अर्थी पर फूल चढ़ाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की भविष्य में आपके कुछ अच्छे लोगों से संपर्क होने वाले है जो आपके जीवन में खुशी की वजह बनेंगे और या फिर ऐसे किसी शख्स से भी संपर्क हो सकता है जो आपके व्यवसाय में आपकी सहायता करें और आपकी आर्थिक उन्नति का कारण बनें। यदि आप सफेद फूल चढ़ाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाला समय बहुत शांति से गुजरने वाला है और बहुत ही अधिक सकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर आने वाली है।
यदि आप सपने में खुद को किसी अर्थी को कंधा देते हुए देखते है तो यह एक अच्छा संकेत है यह ईशारा करता है निकट भविष्य में आप किसी की बहुत बड़ी सहायता करने वाले है। या फिर आप किसी अपने की खुशी की वजह बनने वाले है। या फिर आपका नाम किसी पुण्य कार्य में आएगा जिससे समाज और परिवार में आपके रुतबे और इज्जत में वृद्धि होगी। दूसरी तरफ़ यह इशारा करता है की आप पर घर की जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है जिसका आप अच्छी तरह से निभाने वाले है। यदि आप किसी सरकारी सेवा में है तो आपकी पद्दोन्नती भी हो सकती है।
सपने में भस्म देखने का अर्थ व्यक्ति के अनुभवों, धार्मिक मान्यताओं, सामाजिक परिवेश आदि पर…
वास्तु के अनुसार हर सपने का एक अर्थ होता है। सपने में चावल को देखना…
सपने में उबले हुए अंडे को देखना एक विचित्र प्रकार का अनुभव है। यह भी…
सपने में उबले हुए आलू देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक विचित्र सपना है।…
सपने में अंडे देखना एक शुभ संकेत है । यह इस बात का संकेत है…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप को देखने का अर्थ वास्तव जीवन से बहुत…