स्वपन शास्त्र वह शास्त्र है जो हमारे द्वारा रात्रि में देखे गये सपनों के रहस्य को उजागर करता है। स्वपन शास्त्र का मानना है की हम जो सपने रात्रि में देखते है उनमें कोई न कोई संकेत छुपा हुआ जरूर होता है। हमें बस उस संकेत को समझने की जरूरत होती है। इस तरह देखा जाए तो सपने हमारे भविष्य का आईना होते है। यदि हम सपने में छुपे संकेत को समझ ले तो आने वाले कल में होने वाली किसी अनहोनी से बच सकते है और भविष्य में होने वाले किसी नुकसान से भी बच सकते है। रात्रि में देखा जाना ना हर सपना आपके भविष्य से नहीं जुड़ा हुआ था है परंतु कभी-कभी हम कुछ ऐसे चित्र सपने देखते हैं जिनका जुड़ा हमारे आने वाले काल से होता है सपना शास्त्र कहता है कि कुछ सपने भविष्य को लेकर शुभ संकेत देते हैं जबकि कुछ सपने अशुभ संकेतों से जुड़े हुए होते हैं।
आज के इस लेख में हम देखेंगे की यदि आप सपने में आभूषण का दान करते हुए खुद को देखते है तो इसका क्या अर्थ है और स्वपन शास्त्र इस सपने को किस तरह से देखता है।
सपने में आभूषण का दान करना
यदि आप सपने में आभूषण का करते हुए खुद को देखते है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आप का मोह बहुत सी वस्तुओं से दूर होने वाले है। इस सपने को इस तरह से भी समझ सकते है की आने वाले समय में आपका मन अध्यात्म में लगने वाला है। देखा जाए तो आभूषण बहुत कीमती चीज होती है और इंसान इसे बड़ी मेहनत से बनाता है और यदि आप उसी चीज का दान कर रहे हैं तो इसका यह अर्थ है कि आपके मन के अंदर त्याग की भावना आ चुकी है और महंगी वस्तु के प्रति आपका मोह खत्म हो चुका है।
सपने में सोने के आभूषण देखना
यदि आप इतने में सोने के आभूषण देखते हैं तो यह अच्छा सपना नहीं है इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको कोई भी तो नुकसान हो सकता है या व्यवसाय में आपके साथ कोई धोखाधड़ी कर सकता। मोहनलाल लोगों का मानना होता है कि यदि उन्होंने सपने में सोने देखा है तो यह अच्छा सपना होगा परंतु ऐसा नहीं होता है सपने में सोना देखना अच्छा सपना नहीं हुआ परंतु यदि आप सपने में सोने का दान करते हुए देखते हैं तो इसे जरूर अच्छा सपना कहा जा सकता है।
सपने में लोहे के आभूषण दान करना
सपने में खुद को लोहे के आभूषण दान करते हुए देखते हैं तो यह अच्छा सपना नहीं कहा जा सकता यह सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आर्थिक तंगी से गुजरने वाले हैं। या फिर आने वाले समय में जब आपको धन की आवश्यकता होगी तब कोई भी आपके सहयोग के लिए आगे नहीं आएगा आपको बहुत से कार्य इधर-उधर के जुगाड़ लगाकर ही करने पड़ेंगे। और यदि आपको महंगी लाइफस्टाइल जीने का और महंगी वस्तुएं रखने का शौक है तो आने वाले समय में आपका यह शौक भी खत्म हो जाएगा तथा आपको कुछ समय के लिए साधारण जीवन जीना पड़ सकता है।
सपने में गरीब को आभूषण दान करना
सपने में किसी गरीब को आभूषण दान करते हुए देखते हैं तो यह अच्छा सपना है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा आपकी गिनती समाज के जाने-माने लोगों में होगी। दुसरी तरफ यह सपना दिखाता है की आपकी सैलरी बढ़ सकती है या फिर आपकी नौकरी में प्रमोशन भी हो सकता है। अर्थात यह सपना हर पहलू से एक सकारात्मक सपना ही है।