सपने में कुत्ता देखने से क्या होता है
आपके द्वारा रात्री में देखे हुए सपने का आपके वास्तविक जीवन से क्या लेना देना है? इन बातों को उजागर स्वप्न शास्त्र करता है। स्वप्न शास्त्र में आपके द्वारा देखे गए सपने की विस्तृत व्याख्या होती है इसमें यह बताया जाता है कि आपने जो सपना देखा है उसका क्या अर्थ है या उसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव होने वाला है। सपने कभी-कभी भविष्य बताते हैं या फिर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अतीत में देखे गए सपनों से संबंध होता है। हर बार ऐसा हो यह भी जरूरी नहीं है क्योंकि कभी-कभी जो बातें हमारे दिमाग में ज्यादा घूमती है उन्हें हम सपने के रूप में देखते हैं परंतु सपनों का रहस्य अपने आप में एक विचित्र पहेली है।
कभी कबार कोई वस्तु अचानक से आप अपने सपने में देखते हो जिसका न तो अपने किसी के साथ जिक्र किया हो और ना ही अपने कहीं उसे देखा हो तो वह सपना जरूर किसी बात की तरफ संकेत कर रहा है। आज हम इस लेख में इसी बात पर चर्चा करेंगे की यदि आपने अपने सपने में किसी कुत्ते को देखा है तो उसका क्या अर्थ हो सकता है। अपने अपने सपने में कुत्ते को किस प्रकार से देखा है यदि आपने किसी कुत्ते को रोते हुए देखा या किसी कुत्ते के बच्चों को देखा है या किसी कुत्ते को आप को काटते हुए देखा है इन सब चीजों का अलग-अलग अर्थ स्वपन शास्त्र के अनुसार निकलता है।
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना
यदि आपने अपने सपने में किसी रोते हुए कुत्ते को देखता है तो यह आपके लिए का अशुभ संकेत हो सकता है रोता हुआ कुत्ता अपशगुन की निशानी माना जाता है। अक्सर हमने किसी की मृत्यु पर कुत्ते को रोते हुए देखा होगा। इस तरह से सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने का अर्थ है की किसी साथी का आपसे झगड़ा हो सकता है या फिर वो आपसे अलग हो सकता है।
सपने में कुत्ते का गुस्से में देखना
अपने सपने में कुत्ता गुस्से में या गुर्राते हुए दिखता है तो इसका मतलब यह है कि आपका कोई साथी आपके साथ धोखा कर सकता है या फिर वह आपकी किसी बात को लेकर गुस्सा हो सकता है जिससे आपके संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। आप की किसी के साथ दुश्मनी भी हो सकती है या फिर आपने नए दुश्मन भी पैदा हो सकते हैं जो आपकी तरक्की को लेकर जलते हो। एक तरह से कुत्ते का गुस्से में या गुर्राते हुए दिखाई देना एक अशुभ संकेत है।
सपने में कुत्ते को काटते हुए देखना
यदि सपने में कोई कुत्ता आप को काटते हुए दिखाई देता है या फिर आपके पीछे दौड़ता हुआ दिखाई देता है तो यह एक शुभ संकेत है इसका यह मतलब होता है कि आपका कोई अटका हुआ काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है।
सपने में कुत्ते के साथ खेलना
अपने सपने में स्वयं को किसी कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा है तो यह एक शुभ संकेत है इसका यह मतलब हो सकता है कि बहुत जल्द आपके घर पर कोई मेहमान आने वाला है या फिर किसी नए व्यक्ति से आपकी दोस्ती होने वाले जो कि आपके जीवन को खुशियों से मारने वाला है। इसका यह मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों की सौगात आने वाली है।
सपने में कुत्ते के बच्चे को देखना क्या होता है
यदि आपने सपने में कुत्ते के बच्चे को देखा है उसका क्या मतलब है कि आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है जो कि आपकी तरक्की को लेकर होगी। ऐसी स्थिति में आपको कुत्तों के बच्चों को दूध या बिस्किट आदि भी खिलाना चाहिए जिससे कि आपको दान पुण्य का लाभ मिले।